बोले : छात्रवृत्ति कटौती के विरोध में शांतिपूर्ण धरना दे रहे छात्रों की मांगे जायज
कैथल, 17 जून । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सरपंच नीरज कुमार जडौला ने कहा कि छात्रवृत्ति कटौती के विरोध में शांतिपूर्ण धरना दे रहे छात्रों की मांगों को कांग्रेस पूर्ण समर्थन देती है। अपनी मांगों के लिए आवाज उठाना छात्रों का अधिकार है। ऐसे में उन पर जानलेवा हमला करना पूरी तरह आपराधिक कार्रवाई है। उन्होंने कहा कि कानून के मुताबिक सिर पर वार
को जानलेवा हमला माना जाता है और एफआईआर भी उसी धारा में दर्ज होती है। इसलिए छात्रों के हमला करने और करवाने वाले दोनों को सजा भुगतनी पड़ेगी। सरकार व विश्वविद्यालय प्रशासन अहंकार में छात्रों की भावनाओं से खिलवाड़ कर रही है। जिससे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाऐगा। यहां बातचीत करते हुए कांग्रेसी नेता नीरज जडौला ने
कहा कि जिस तरह जायज मांगों को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों पर लाठियां बरसाई गईं, जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है। इस पूरे मामले में लाठी बरसाने वाले स्टाफ के साथ-साथ वाइस चांसलर की भी जवाबदेही तय होनी चाहिए। पूर्व सरपंच नीरज जडौला ने कहा कि छात्रों ने अभी तक पूरी तरह शांति
और अनुशासन का परिचय दिया है। न्याय की इस लड़ाई को भी शांति व अनुशासन के साथ आगे बढ़ाएं। कांग्रेस समेत तमाम युवा और पूरा प्रदेश छात्रों के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि छात्रों की आवाज को कांग्रेस विधानसभा से लेकर संसद तक हर मंच पर उठाएगी। कांग्रेस के तमाम विधायकों व सांसदों ने छात्रों के बीच पहुंचकर अपने समर्थन का ऐलान किया है। सरकार व प्रशासन बिना देरी किए छात्रों की मांगों को पूरा करें और लाठीचार्ज करने वालों के खिलाफ सख्य कार्रवाई हो।

