डीसी प्रीति ने कहा अंबाला रोड स्थित इनडोर स्टेडियम से होगा शुभारंभ
कैथल, 21अक्टूबर । डीसी प्रीति ने कहा कि आगामी 31 अक्टूबर को देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्कूली बच्चों सहित शहर भर से समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ-साथ सभी वर्गों के लोग भाग लेंगे।
डीसी प्रीति ने इस संबंध में आयोजित एक बैठक में अधिकारियों को इस आयोजन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इससे पूर्व राज्य स्तर पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रन फॉर यूनिटी बारे मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण गुप्ता द्वारा इस बारे में आवश्यक निर्देश जारी किए गए। डीसी प्रीति ने कहा कि देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल इस
देश की रियासतों को एक करने वाले महान नेता थे। उनकी दूरदर्शी सोच ने देश की एकता एवं अखंडता को मजबूत किया। इसी कारण उनकी जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने की दिशा में जिला स्तर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एसडीएम कैथल इस आयोजन के नोडल अधिकारी होंगे। जिला
इनडोर स्टेडियम से यह दौड़ शुरू होगी। इसमें स्कूली बच्चों के साथ-साथ जिले भर की समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के अलावा सभी वर्गों के लोग भाग लेंगे।
डीसी ने आमजन का भी आह्वान किया कि वे राष्ट्रीय एकता के मद्देनजर इस आयोजन में भाग लें। डीसी प्रीति ने कहा कि स्कूली बच्चों को जब हम राष्ट्रीय एकता का संदेश देंगे तो आगे चलकर वे देश की राष्ट्रीय एकता की मजबूती की दिशा में काम करेंगे। किसी भी राष्ट्र की मजबूती उसके नागरिकों में एकता के भाव पर निर्भर करती है। राष्ट्र की मजबूती के लिए
हम सभी को राष्ट्रीय एकता को मजबूत करना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश जारी किए कि वे इस आयोजन से संबंधित अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभाएं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी किए कि वे सुरक्षा संबंधी उपाय व रूट से जुड़ी तैयारियां पूरी करें। नगर आयुक्त रूट पर साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करवाएं। जिला शिक्षा
अधिकारी स्कूली बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करवाएं। जिला खेल अधिकारी आयोजन के मंच सहित तमाम तैयारियां पूरी करें। इस अवसर पर डीआईपीआरओ नसीब सैनी, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्रवीण थरेजा मौजूद रहे।

