कैथल, 21 अक्टूबर । जिला बाल कल्याण अधिकारी बलबीर चौहान ने बताया कि बाल दिवस 2025 के शुभ अवसर पर डीसी प्रीति के मार्गदर्शन में बाल भवन में मंगलवार को वन एक्ट प्ले, थियेटर, समूह नृत्य, कार्ड बनाना, दीया सजाना प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई । इन सभी प्रतियोगिताओं में जिले के सरकारी व गैर-सरकारी स्कूलों के लगभग 200
बच्चों ने भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना स्थान प्राप्त करने वाले बच्चो को बाल दिवस के अवसर पर 14 नवंबर 2025 को बाल भवन में पुरस्कृत किया जाएगा। इस प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को जोनल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा। इन प्रतियोगिताओं में निर्णायक मण्डल
की भूमिका डॉ. नवीन वर्मा, डॉ हिम्मत, रोहित, सन्नी कुमार, ज्योति लता, विजय दुहन, नरेश कुमार, बीरबल सिंह द्वारा निभाई गई। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में बुधवार को पोस्टर बनाना द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ, स्कैचिंग ऑन दी स्पॉट द्वितीय, तृतीय व चर्तुथ समूह में आयोजित करवाई जाएंगी। इस कार्यक्रम में जिला बाल कल्याण परिषद कैथल का समस्त स्टाफ व विभिन्न स्कूलों से बच्चों के साथ आये अध्यापकगण उपस्थित रहे ।

