कलायत / कैथल, 21 अक्तूबर । सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि किसानों की फसल का दाना-दाना खरीदने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री नायब सैनी के किसान परिवार से होने का लाभ कृषि क्षेत्र को मिल रहा है। उन्हीं के मार्गदर्शन में फसल खरीद को लेकर ऐसी नीति बनाई गई है, जिसमें पूरे पारदर्शी तरीके से काम किया जा रहा है।
सांसद कलायत का अनाज मंडी का दौरा करके खरीद प्रबंध का जायजा ले रहे थे। इस दौरान किसानों से मुलाकात करते हुए उन्होंने कहा कि मेरी फसल, मेरा ब्यौरा पोर्टल के जरिए सभी किसानों का रजिस्ट्रेशन सरकार द्वारा किया गया है। ई खरीद एप के जरिए किसान अपने मोबाइल पर ही अपनी फसल की बिक्री, जे फॉर्म और भुगतान संबंधी विवरण को स्वयं
चेक कर सकते हैं। फसल उठने के बाद तय समय में बैंक खाते के माध्यम से किसानों को भुगतान सुनिश्चित किया जा रहा है। इसके अलावा फसल अवशेष प्रबंधन में सहयोग करते हुए खेतों में आग न लगने वाले किसानों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को अब सरकार ने एक हजार से बढ़ाकर 1200 प्रति एकड़ कर दिया है। उन्होंने मार्केट कमेटी कार्यालय में अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए कि किसी भी किसान को फसल बेचने में परेशानी नहीं होनी चाहिए।
इसके उपरांत सांसद नवीन जिंदल ने कैथल में कपिल कमल भाजपा कार्यालय में हुए कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को त्यौहारों की बधाई दी। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने केंद्र में प्रदेश सरकार की योजनाओं एवं नीतियों के बारे में जानकारी दी। सांसद ने कहा कि जो भी समस्याएं जनता द्वारा उनके संज्ञान में लाई जाती है उन्हें पूरा करने का भरसक प्रयास हो
रहा है। सांसद नवीन ने सांसद खेल महोत्सव को लेकर रजिस्ट्रेशन में रुचि दिखाने पर कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के सभी युवाओं का आभार व्यक्त किया तथा सांसद खेल महोत्सव को सफल आयोजन बनाने के लिए लोगों से अपील की।
उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के 150 जन्मदिन के उपलक्ष्य में कार्यफ्मों में शिरकत करें, ताकि युवा वर्ग को राष्ट्रहित के कार्य करने की प्रेरणा मिल सके। आगामी 31 अक्तूबर को इस उपलक्ष्य में रन फॉन युनिटी का आयोजन किया जा रहा है। सांसद ने कहा कि युवा अपने महापुरुषों से प्रेरणा लेते हुए व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन लाएं। उन्होंने पीएम
नरेंद्र मोदी और सीएम नायब सैनी के आत्मनिर्भर भारत अभियान के संकल्प को पूरा करने के लिए भी प्रेरित किया तथा स्वदेशी अपनाओ अभियान को जन आंदोलन बनाने पर जोर दिया।
इस अवसर पर उनके साथ पूर्व मंत्री कमलेश ढांडा, राजीव राणा मंडल अध्यक्ष कलायत, मार्किट कमेटी चेयरमैन राजकिशन राणा, वाइस चेयरमैन ऋषिपाल सहारन, पूर्व मंडी प्रधान जयदीप राणा, जिला सचिव अजय प्रताप राणा, पूर्व वाइस चेयरमैन राकेश कंसल, वीरेंद्र राणा, नगरपालिका चेयरमैन अंकित जैलदार, पार्षद अनिल कंसल, भगवान, अशोक
बंसल,पवन सिंगला, कृष्ण सिंगला, पार्षद राजेश राणा, सुरेंद्र सिंगला, संजय जिन्दल, पवन गर्ग, अनिल गर्ग सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

