अवैध निर्माण पर तुरंत करें कार्रवाई
कैथल, 23 अक्टूबर । डीसी प्रीति ने कहा कि किसी भी सूरत में अवैध कॉलोनियों के विकास को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी संबंधित अधिकारी वे अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रियता बढ़ाएं और अवैध निर्माण पर तुरंत कार्रवाई करें। जिन स्थानों को अवैध कॉलोनी के रूप में चिन्हित किया गया है, उनके बाहर तुरंत अवैध कालोनी की सूचना देने वाले चेतावनी
बोर्ड लगाए जाएं। इन बोर्डों पर स्पष्ट रूप से लिखा जाए कि यह कॉलोनी अवैध है और यहां प्लाट खरीदना या निर्माण करना कानूनी रूप से मान्य नहीं है। इसका उद्देश्य आम जनता को जागरूक करना और उन्हें धोखेबाजों के जाल में फंसने से बचाना है।
डीसी प्रीति वीरवार को अपने कार्यालय में जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक में संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दे रहीं थीं। डीसी ने डीटीपी से जिले में अवैध कालोनियों को लेकर की जा रही आवश्यक कार्रवाई
की जानकारी हासिल की। जिसमें डीटीपी ने पिछले माह चलाए गए तोड़फोड़ अभियान व पुलिस में दर्ज कराए गए केसों की जानकारी दी। डीपीटी ने डीसी को अवगत करवाया कि जिले में अभी छह नई अवैध कालोनियों की पहचान की गई है, जिन पर आगे नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
डीसी प्रीति ने संबंधित उपमंडल अधिकारी, जिला नगर योजनाकार विभाग तथा नगर परिषद/निगम के अधिकारियों को आपसी समन्वय से काम करने और समय-समय पर कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि अवैध कॉलोनियों को विकसित करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और उनके अवैध निर्माण को गिराने की
कार्रवाई में कोई ढिलाई ना बरती जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि एक बार अवैध निर्माण हटाने के बाद दोबारा अतिक्रमण न हो, इसके लिए निरंतर निगरानी रखी जाए। अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए सभी अधिकारी गंभीरता से
कार्य करें। इस सख्ती से जिले में सुनियोजित विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। उन्होंने सभी नगर पालिका सचिवों व नगर परिषद कैथल ईओ को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सतर्कता बरतें कि वहां अवैध कॉलोनियां न पनप सकें।
डीसी ने आमजन का भी आह्वान किया कि वे केवल फुल पेमेंट इकरारनामे पर ही जमीन की खरीद-फरोख्त न करें। प्लाट आदि लेते समय कालोनी के संबंध में सारी आवश्यक जानकारी जुटाएं। साथ ही यदि कोई प्रॉपर्टी डीलर कालोनी के वैध होने का दावा करता है तो उसके लाइसेंस की जांच करें। सारे तथ्यों की पड़ताल उपरांत ही प्लाट या जमीन खरीदें।
अन्यथा अवैध कालोनी में यदि वे प्लाट ले लेंगे तो उन्हें तोड़-फोड़ जैसी कार्रवाई का सामना करना पडे़गा। साथ ही अपने खून-पसीने की कमाई का भी नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसलिए अवैध कालोनियों में प्लाट आदि न खरीदें। प्लाट खरीदने से पहले जमीन के संबंध में आवश्यक जानकारी जुटा लें।

