कहा : तकनीकी युग में बढ़ रहा साइबर क्राइम एक चिंता का विषय
कैथल, 17 जून। हैफेड के पूर्व डायरैक्टर एवं समाजसेवी रामचंद्र जडौला ने साइबर फ्रॉड के बारे में आमजन को जागरूक करते हुए कहा कि आज के इस तकनीकी युग में बढ़ रहा साइबर क्राइम एक चिंता का विषय है और इस दौर में हर व्यक्ति इंटरनेट पर निर्भर हो गया है, इसलिए इंटरनेट तकनीक की बढ़ती उपयोगिता के कारण साइबर ठगी के मामले भी बढ़
रहे है। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम से बचाव के लिए निरंतर पुलिस विभाग समाज में जागरूकता की अलख जगा रहा है, जिससे समाज में काफी जागरूकता आई है और लोग सावधान व सर्तक हो रहे है। नई अनाज मंडी ढांड में अपने प्रतिष्ठान पर बातचीत करते हुए समाजसेवी रामचंद्र जडौला ने कहा कि समाज में प्रतिदिन साइबर क्राइम शिकार के मामले
सामने आ रहे है। अगर आपके साथ किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी हो जाती है तो तुरंत पुलिस विभाग के 1930 साइबर हेल्पलाइन पर संपर्क करें। जितनी जल्दी आप शिकायत देंगे, उतनी ही जल्दी अपराध को अंजाम देने वाले पुलिस की गिरफ्त में होंगे। पूर्व डायरैक्टर रामचंद्र जडौला ने कहा कि तकनीक युग में लगभग हर व्यक्ति कंप्यूटर अथवा मोबाइल से जुड़ा हुआ है। ऐसे में साइबर अपराधी भी अपराध करने के नए-नए तरीके अपना रहे है। आए दिन लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं। साइबर ठगों द्वारा सोशल मीडिया पर लोगों
को विभिन्न प्रकार के लालच देकर ठगी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि साइबर फ्रॉड से बचने के लिए सर्तकता व सावधानी जरूरी है। किसी भी अनजान नंबर से कॉल आने पर अपनी जानकारी ना दें। अपने पासवर्ड किसी से साझा न करें, अनजान लिंक या ईमेल पर क्लिक न करें, सोशल मीडिया पर निजी जानकारी शेयर करने से बचें, बैंक कॉल या मैसेज में मांगी गई जानकारी कभी न दें और ओटीपी सिर्फ आप तक सीमित रहना चाहिए।

