कैथल, 23 अक्टूबर। डीसी प्रीति ने बताया कि गत दिवस तक जिला की विभिन्न मंडियों में खरीद एजेंसियों द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर आठ लाख 26 हजार 977 मीट्रिक टन (एमटी) धान की खरीद की जा चुकी है। कुल खरीद में से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा चार लाख 35 हजार 96 एमटी, हैफेड द्वारा दो लाख 55 हजार 182 एमटी तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा एक लाख 67 हजार 119 एमटी धान खरीदी है।
उन्होंने बताया कि गत दिवस तक अरनौली मंडी 7791 मीट्रिक टन, भागल मंडी 2907 एमटी, ढांड मंडी में एक लाख 43 हजार 827 मीट्रिक टन, धनौरी में 2719 एमटी, गुहला चीका में दो लाख 89 हजार 36 एमटी, पुरानी अनाज मंडी कैथल में 8057 एमटी, नई अनाज मंडी कैथल में 98 हजार 720 एमटी, अतिरिक्त नई अनाज मंडी में 80 हजार 635
एमटी, कलायत मंडी में 14 हजार 302 एमटी, कौल में 11 हजार 946 एमटी, पाई मंडी में 11 हजार 338 एमटी, पूंडरी में 88 हजार 405 एमटी, राजौंद में 11 हजार 921 एमटी, रामथली 28 हजार 618 एमटी, सीवन 23 हजार 755 एमटी धान की खरीद दर्ज की गई।
उन्होंने कहा कि अधिकारियों को विशेष हिदायत दी गई है कि उठान कार्य पर विशेष फोकस रखा जाए ताकि व्यापारियों और किसानों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना आए। मंडी परिसर में किसानों की सुविधा के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के आदेश सम्बंधित अधिकारियों को दिए है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा किसानों की फसल
का एक-एक दाना खरीदने के लिए व्यवस्था और प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। ऐसे में किसान सहभागी बनते हुए खरीद प्रक्रिया में अपना योगदान दें। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी धान की फसल को अच्छी से सूखाकर लेकर आएं, ताकि बिना किसी परेशानी के फसल बिक सकें।

