कैथल । फेसबुक पर विज्ञापन देखकर एक युवक से कुवैत भेजने के नाम पर 80 हजार रुपए ठगी करने के मामले की जांच के दौरान थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा तीन ठगों को गिरफ्तार कर लिया गया। भूसला निवासी सोनू की शिकायत के अनुसार 16 दिसंबर 2024 को उसने फेसबुक पर विज्ञापन देखा। इसमें कुवैत भेजने का ऑफर था। उसने मोबाइल
नंबर पर बातचीत की तो 23 दिसंबर को संबंधित व्यक्ति ने कहा कि कुवैत जाने के लिए उसे 10 लाख रुपये देने होंगे। इसमें से आपको आधा रुपया वीजा आने के बाद देना होगा। आधे रुपये हवाई जहाज के टिकट पर देने होंगे। 24 दिसंबर को उन्होंने एक कंपनी का ऑफर लेटर उसके व्हाट्सएप पर भेज दिया तथा उसके बाद कई दिनों तक उसके पास फोन
आते रहे। 28 दिसंबर को आरोपियों ने उसे चंडीगढ़ के सेक्टर 44 में बुलाकर उसका मेडिकल करवाया तथा रुपये जमा करवाने की बात कही। झांसे में आने से उसने 16 जनवरी को मोबाइल से 80000 की राशि भिजवा दी। बाद में उसे
धोखाधड़ी का पता चला। आरोपियों ने फोन उठाना भी बंद कर दिया। इस बारे थाना साइबर क्राइम में मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच थाना साइबर क्राइम प्रभारी पीएसआई शुभ्रांशु अगुवाई में एएस आई जसबीर सिंह किया टीम द्वारा करते हुए आरोपी मुंदिया खुर्द जिला लुधियाना पंजाब निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ आशु, आकाश व राहुल को काबू किया गया।

