कैथल । भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय व जनसंख्या शिक्षा प्रकोष्ठ एससीईआरटी गुरुग्राम के सौजन्य से और जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार के मार्गदर्शन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैथल में तंबाकू मुक्त विद्यालय पर्यावरण के लिए ओरिएंटेशन में तंबाकू मुक्त पर्यावरण के 24 विद्यालय कोऑर्डिनेटरों ने भाग लिया। खंड कोऑर्डिनेटर राजवीर
सिंह ने कहा कि से इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यालय पर्यावरण व समुदाय को तंबाकू मुक्त करना है। इस कार्यक्रम के जिला कोऑर्डिनेटर डॉ. राज कुमार डाइट कैथल ने चार गतिविधियों को पोर्टल पर अपलोड करने की प्रक्रिया को विस्तार से बताया। वर्तमान में जिले के सभी विद्यालयों में तंबाकू उत्पाद के सेवन के विरुद्ध पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग,
नुक्कड़ नाटक व जागरूकता रैलीयों का आयोजन हो रहा है। ओरियंटेशन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मेरी सरकार नवाचार पोर्टल पर तंबाकू मुक्त पीढ़ी की ओर स्कूल की चुनौती के लिए अपने विद्यालय की 4 गतिविधियों रैली, पोस्टर, स्लोगन/कविता और नुक्कड़ नाटक के लिए जरूरी दस्तावेज/फाइल को क्रमबद्ध तरीके से 31अक्टूबर से पहले ऑनलाइन जमा
करना है। राष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा की 8 बेहतरीन प्रविष्टियां स्वीकार की जाएंगी। आधारभूत, प्रारंभिक, मध्य और माध्यमिक चरण के लिए अलग-अलग राष्ट्रीय स्तर पर विजेता विद्यालयों को दिल्ली अभिनंदन समारोह में प्रथम पुरस्कार 50,000 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 25,000 रुपए और तृतीय पुरस्कार 15,000 रुपए की राशि दी जाएगी। इसके साथ
राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन चयनित 40 विद्यालयों को शील्ड भी दी जाएगी। इस कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों ने प्रतिज्ञा ली और अपना ऑनलाइन क्विज पूरा करके सर्टिफिकेट भी प्राप्त किया।

