कैथल । इंदिरा गांधी पीजी महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने डिस्ट्रिक्ट साइक्लिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित पहली जिला स्तरीय सडक़ साइक्लिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए कॉलेज और जिले का नाम रोशन किया है। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. आरती गर्ग ने बताया कि 20 किलोमीटर की इस रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता में कॉलेज की 5
छात्राओं ने भाग लिया जिनमें से दो छात्राओं का चयन आगामी 17वीं हरियाणा स्टेट रोड साइक्लिंग चैंपियनशिप के लिए किया गया है। सीनियर, जूनियर और सब-जूनियर वर्गों के लिए शाहबाद, जिला कुरुक्षेत्र में आयोजित की जाएगी। बीए प्रथम वर्ष की छात्रा खुशी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक, वहीं बीसीए प्रथम वर्ष की छात्रा तमन्ना ने तृतीय स्थान प्राप्त
कर कांस्य पदक हासिल किया। कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान राम बहादुर खुरानिया ने छात्राओं की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि यह कॉलेज के लिए गर्व की बात है हमारी बेटियां सभी क्षेत्रों में अग्रिम हैं। उन्होंने छात्राओं को आगे
भी इसी उत्साह और लगन के साथ सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। मौके पर सांयकालीन सत्र की प्रभारी श्वेता तंवर व कॉलेज प्राध्यापक वर्ग से शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रो. रीना व प्रो. आशु उपस्थित रहीं।

