कैथल । आरकेएसडी पब्लिक स्कूल में 12वीं कक्षा की एथलैटिक मीट संपन्न हुई जिसमें कबड्डी, बाली-बाल, 1500 मीटर रेस, 100 मीटर रेस आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं रखी गई। कार्यक्रम का आरम्भ स्कूल बैंड की शानदार प्रस्तुति तथा मार्च पास्ट से हुआ। तत्पश्चात कबड्डी का खेल खेला गया जिसमें बारहवीं मेडिकल की टीम ने विजय प्राप्त की। बारहवीं
आट्र्स ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वालीबाल में बारहवीं साइंस की टीम विजयी रही। 1500 मीटर की रेस में आदित्य प्रथम स्थान पर तथा विकास द्वितीय स्थान पर रहे। 100 मीटर रेस में विकास प्रथम, कृष द्वितीय और देव तृतीय स्थान पर रहे। स्कूल की प्रधानाचार्या निवेदिता भट्ट ने बताया कि सीबीएसई के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए और बच्चों की खेल
प्रतिभा को उजागर करने का प्रयास करते हुए इस मीट का आयोजन किया गया है ताकि बच्चे शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अपनी क्षमता व प्रतिभा दिखा सकें। उन्होंने सभी प्रतिभागियों व विजेताओं को बधाई दी। कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने में स्कूल के डीपी पवन शर्मा, अर्चना, शिखा ने भी विशेष योगदान दिया।

