कैथल, 25 अक्टूबर । राज्यस्तरीय समीक्षा बैठक के बाद डीसी प्रीति ने धान खरीद प्रक्रिया की समीक्षा की। उन्होंने डीएफएससी सहित खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि धान की खरीद में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दूसरे राज्यों से यदि धान आ रहा है तो उसकी जांच के लिए संबंधित अधिकारी
सड़कों पर निगरानी बढ़ाएं। जहां जरूरत हो, वहां नाके लगाकर धान की जांच करें। अनावश्यक किसानों को परेशान न करें, साथ ही यदि दूसरे प्रदेशों से नियमों का उल्लंघन करते हुए धान लाया जा रहा है तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही मिली तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
उन्होंने डीएमईओ को निर्देश दिए कि सभी मंडियों सहित आवश्यक जगहों पर सीसीटीवी कैमरे चालू हालत में होने चाहिए। निरीक्षण में यदि कैमरे बंद मिले तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

