Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलस्कैनर लगवाने के बहाने मोबाइल व पैसों की ठगी करने वाला काबू

स्कैनर लगवाने के बहाने मोबाइल व पैसों की ठगी करने वाला काबू

हरियाणा, पंजाब और हिमाचल में कई दुकानदारों के साथ कर चुका है ठगी

कैथल, 26 अक्तूबर । जिला पुलिस द्वारा साइबर अपराध व ठगी के मामलों में एसपी उपासना के आदेशानुसार प्रभावी कार्रवाई करते हुए स्कैनर लगवाने के बहाने मोबाइल फोन व बैंक खातों से पैसे ठगने वाले आरोपी को सीआईए-1 पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया की गांव भागल निवासी देवेंद्र की शिकायत के आधार पर थाना

चीका में मामला दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि 19 अक्टूबर को एक अज्ञात युवक उसके पास आया और खुद को “यूपीआई स्कैनर बनाने वाला” बताकर उसे भी स्कैनर बनवाने की सलाह दी। युवक की बातों में आकर उसने अपना मोबाइल उसे दे दिया, जिस दौरान आरोपी ने उसका यूपीआई पासवर्ड प्राप्त कर लिया और बाद में उसके

खाते से करीब एक लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए। एसपी उपासना के आदेशानुसार मामले की जांच सीआईए-1 प्रभारी एसआई जसवंत सिंह की अगुवाई में एएसआई कमलजीत सिंह की टीम द्वारा की गई। टीम ने तकनीकी साक्ष्य जुटाते हुए

आरोपी गुलशन कुमार निवासी दौराहा, जिला लुधियाना (पंजाब) को काबू किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने कबूल किया कि वह हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में इसी तरह स्कैनर लगवाने के बहाने दुकानदारों को ठग चुका है। 5

आरोपी ने करीब दो माह के दौरान निम्न वारदातें कबूल कीं

गांव खानपुर से करियाना स्टोर का मोबाइल फोन लेकर फरार।

रसूलपुर रोड ठेका शराब (गांव पोलड) से ठेका पर बैठे व्यक्ति का मोबाइल लेकर भागा।

गांव पोलड स्थित दूध डेयरी मालिक का मोबाइल लेकर फरार।

13 जुलाई को चीका फ्रूट मंडी के पास इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदार से ठगी।

23 सितंबर को अनाज मंडी इस्माइलाबाद से चाय की दुकान से मोबाइल लेकर फरार।

इस्माइलाबाद के करियाना स्टोर से भी मोबाइल फोन लेकर भागा।

18 सितंबर को धीमान आटा चक्की मटेडी (जिला अंबाला) से दुकानदार का मोबाइल लेकर फरार।

पंजाब के लुधियाना से 7-8, रोपड़ से 3, जालंधर से 4 दुकानदारों को इसी तरीके से ठगा।

हिमाचल प्रदेश के बद्दी से भी 3 दुकानदारों के मोबाइल फोन लेकर भाग गया।

प्रवक्ता ने बताया की पुलिस द्वारा आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है तथा व्यापक पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments