Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअपराध समाचारसाइबर जागरूकता माह दौरान थाना साइबर क्राइम टीम द्वारा जवाहर पार्क कैथल...

साइबर जागरूकता माह दौरान थाना साइबर क्राइम टीम द्वारा जवाहर पार्क कैथल में आमजन को साइबर अपराधों से बचाव बारे किया गया जागरूक

कैथल, 26 अक्टूबर । अक्टूबर माह को “साइबर जागरूकता माह” के रूप में मनाते हुए कैथल पुलिस द्वारा आमजन को साइबर अपराधों से बचाव के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना साइबर क्राइम कैथल से एएसआई प्रदीप कुमार की टीम ने जवाहर पार्क कैथल में पहुंचकर लोगों को साइबर अपराधों से बचने के लिए आवश्यक

सावधानियों की जानकारी दी। टीम द्वारा उपस्थित नागरिकों को बताया गया कि ऑनलाइन खरीदारी, लोन एप, जॉब ऑफर, क्यूआर कोड, बैंक कॉल या फर्जी वेबसाइटों के माध्यम से साइबर ठग लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं। ऐसे में किसी भी लिंक, कॉल या मेसेज पर अपनी निजी जानकारी, ओटीपी, बैंक डिटेल या डेबिट कार्ड नंबर साझा न करें। टीम

ने बताया कि किसी भी प्रकार की साइबर ठगी का शिकार होने पर तुरंत 1930 नंबर पर कॉल करें या साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें। साथ ही, जागरूकता ही सबसे बड़ा बचाव है, इसलिए अपने परिवार व मित्रों को भी इन बातों के बारे में जरूर बताए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments