कैथल, 27 अक्तूबर । राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जखौली अड्डा कैथल में जिला स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कैथल जिले के सभी खंडों से टीमों ने भाग लिया। समूह नृत्य, एकल नृत्य, समूह गान, एकल गान व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें राजकीय प्राथमिक पाठशाला प्यौदा खंड कैथल
ने समूह नृत्य में जिले में दूसरा स्थान व एकल नृत्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया। इंचार्ज रामफल शर्मा ने बताया कि सभी छात्राओं ने बहुत तैयारी की व आगे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे। विद्यालय पहुंचने पर एसएमसी प्रधान केशा राम व विद्यालय के मुखिया ओमप्रकाश ने बच्चों व समस्त स्टाफ को हार्दिक बधाई दी व मिठाई
खिलाई। टीम इंचार्ज महावीर प्रसाद ने कहा कि जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में जश्न ने लंबी कूद में तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर महावीर प्रसाद, सपना यादव, नरेश कुमारी, प्रवीण लता व संतरो देवी मौजूद थी।

