Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशआशा वर्कर तथा एएनएम घर-घर जाकर बता रही डायरिया से बचने के...

आशा वर्कर तथा एएनएम घर-घर जाकर बता रही डायरिया से बचने के उपाय

शिशु मृत्यु की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए जिले में चलाया जा रहा दस्त रोको अभियान

कैथल, 17 जून। सिविल सर्जन  डा. रेणु चावला ने बताया कि डायरिया से होने वाले शिशु मृत्यु की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए जिला कैथल में दस्त रोको अभियान 31 जुलाई तक चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान जिले में आशा वर्कर तथा एएनएम 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को घर-घर जाकर ओआरएस पैकेट वितरित करने के साथ साथ अभिभावकों को ओआरएस तथा जिंक के प्रयोग के बारे में बता रही हैं। उन्हें डायरिया से बचने के उपाय भी सुझा रही हैं। उन्हें बताया जा रहा है कि डायरिया होने की स्थिति में तुरंत ओआरएस पैकेट प्रयोग लाएं।

उन्होंने बताया कि जिन बच्चों में डायरिया के लक्षण पाए जाएंगे, उन्हें जिंक उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके अलावा सभी स्वास्थ्य केंद्रों / उप स्वास्थ्य केंद्रों, आंगनबाड़ी केंद्रों ओआरटी सेंटर स्थापित किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित टीमें द्वारा सभी स्कूलों में जा कर हाथ धोने की विधि को विस्तार पूर्वक बताया जा रहा है।

डा. रेणु चावला ने बताया कि अपने बच्चों को डायरिया के संक्रमण से बचाने के लिए उनके हाथों को साबुन और पानी से अच्छे से धोयें। पीने का पानी साफ एवं सुरक्षित उपयोग करें। आस-पास हमेशा सफाई रखें और हमेशा शौचालय का इस्तेमाल करें। बच्चे के पहले छह: महीनों तक केवल स्तनपान करवाएं और पूर्ण आहार दें। रोटावायरस और खसरे के खिलाफ टीकाकरण करवाएं। विटामिन ए की खुराक पर्याप्त मात्रा में दें। डायरिया से बचने के लिए हमेशा स्वच्छ व ताजा फल-सब्जियां उपयोग में लायें। बच्चों को डायरिया होने की स्थिति में ओआरएस तथा जिंक देने के साथ साथ अधिक से अधिक तरल पदार्थ दें। 

ये हैं डायरिया के लक्षण

सिविल सर्जन डा. रेणु चावला ने बताया कि स्तनपान न करना, बार बार पतले मल के कारण गंभीर, निर्जलीकरण, मल में खून आना, बुखार होना या ठंड लगना, हथेलियों और तलवे पीले होना, सब कुछ उल्टी कर देना,अधिक बुखार होना, तेजी से सांस लेना / सांस लेने में कठिनाई होना और सुस्ती या बेहोशी होना ये डायरिया के लक्षण हैं। ऐसा होने की सूरत में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और इलाज लें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments