कैथल, 27 अक्तूबर । कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के युवा एवं सांस्कृतिक मामले विभाग द्वारा आयोजित चार दिवसीय राज्य स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव ‘रत्नावली-2025’ का आयोजन 28 से 31 अक्टूबर तक बड़े उत्साह और उल्लास के साथ किया जाएगा। एनआईआईएलएम यूनिवर्सिटी कैथल युवा एवं सांस्कृतिक विभाग निदेशक डॉ. एकता चहल ने बताया कि
विश्वविद्यालय ने इस वर्ष की ‘रत्नावली’ में 25 विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं लोक नृत्य, पेंटिंग प्रदर्शनी, ऑन-द-स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता, लूर डांस, एकल पुरुष एवं महिला हरियाणवी कोरियोग्राफी, पगड़ी बांध प्रतियोगिता तथा होटल एवं प्रबंधन विभाग द्वारा तैयार किए जाने वाले
हरियाणवी व्यंजन स्टॉल जैसी विभिन्न श्रेणियों में भाग लेंगे। साथ ही साहित्यिक आयोजन, कविता पाठ और फैशन शो जैसी प्रतिस्पर्धाएं भी विश्वविद्यालय के प्रतिभागियों की बहुमुखी प्रतिभा को प्रदर्शित करेंगी। विश्वविद्यालय के क्लचरल अशोक सिहान ने जानकारी दी कि एनआईआईएलएम यूनिवर्सिटी की सांस्कृतिक टीम ने पिछले कई दिनों से निरंतर रिहर्सल एवं
अभ्यास सत्र आयोजित किए हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. शमीम अहमद ने कहा कि रत्नावली जैसे मंच विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास, रचनात्मकता और सांस्कृतिक एकता के प्रतीक हैं। हमारी टीम पूर्ण तैयारी के साथ हिस्सा ले रही है। दाखिला निदेशक राजेंद्र गोयत ने बताया कि सभी प्रतिभागियों के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए हैं और टीम ‘रत्नावली-2025’ में उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर पूरी तरह आत्मविश्वास और उत्साह से भरी हुई है।

