कैथल । एसडीएम अजय सिंह ने मंगलवार को पटवार भवन का औचक निरीक्षण किया और रिकार्ड व साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान लगभग सभी व्यवस्थाएं सही पाई गई। एसडीएम ने पटवार भवन के कामकाज का विस्तृत आकलन किया। उन्होंने विशेष रूप से सभी महत्वपूर्ण राजस्व रिकॉर्ड की जांच की जिसमें
भूमि के कागजात, जमाबंदी, इंतकाल और अन्य संबंधित दस्तावेज शामिल थे। एसडीएम ने रिकॉर्ड के उचित रखरखाव सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को हिदायत दी। इसके बाद उन्होंने कार्यालय परिसर और उसके आस-पास की साफ-सफाई व्यवस्था का भी बारीकी से जांचा। उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे स्वच्छता बनाए रखें
ताकि पटवार भवन में आने वाले आमजन को एक स्वच्छ और बेहतर वातावरण मिल सके। उन्होंने कहा कि हम सब जनता के सेवक हैं और हमारा प्राथमिक कर्तव्य लोगों की समस्याओं का त्वरित और संतोषजनक समाधान करना है। इसलिए कार्यालय में आने वाले आमजन से विनम्रता से पेश आएं और उनके कार्य नियमानुसार करें। किसी भी आवेदक
को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए। सभी राजस्व संबंधी कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर निपटाया जाए। यह निरीक्षण सरकारी कामकाज में जवाबदेही और पारदर्शिता लाने की प्रक्रिया का हिस्सा है और ऐसे निरीक्षण भविष्य में भी जारी रहेंगे।

