दल के सदस्य संयुक्त रूप से मौके पर पहुंचे
कैथल । गौ रक्षा दल कैथल की टीम को सूचना मिली कि एक टाटा ऐस गाड़ी में दो नंदी और एक गाय को अवैध रूप से गोकशी हेतु ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही गौ रक्षा दल के सदस्य राहुल निवासी गांव कुतुबपुर ने तुरंत पुलिस को डायल 112 पर सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम और गौ रक्षा दल के सदस्य संयुक्त रूप से मौके पर पहुंचे
और उस गाड़ी का पीछा किया। एएसआई राकेश कुमार, एएसआई राजेन्द्र अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और संयुक्त रूप से कार्रवाई की। चालक ने कुछ दूरी पर गाड़ी साइड में लगाई और मौके से फरार हो गया। टीम ने गाड़ी की तलाशी ली जिसमें से दो नंदी और एक गाय को सुरक्षित बरामद किया गया। बरामद किए गए तीनों गोवंशों को पुलिस की
मौजूदगी में कृष्णा गौशाला, अनाज मंडी कैथल में छोड़ा गया। गौ रक्षा दल के अध्यक्ष बलकार सिंह और उपाध्यक्ष पवन मान ने बताया कि पुलिस के सहयोग से गोवंश तस्करी का यह प्रयास विफल किया गया। जिला महामंत्री कबीर ने बताया कि गौ रक्षा दल हर समय गोवंश की सेवा और सुरक्षा के लिए तत्पर है। मौके पर पाली, शिवम, अनिल, मोनू, राकेश, रमन व अन्य साथी मौजूद रहे।

