Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलआईजी कॉलेज ने पोषण माह की राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में लहराया परचम

आईजी कॉलेज ने पोषण माह की राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में लहराया परचम

कैथल । इंदिरा गांधी पीजी महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने अपनी प्रतिभा और परिश्रम के बल पर राष्ट्रीय स्तर पर कॉलेज का नाम रोशन किया है। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. आरती गर्ग ने बताया कि कुमारी विद्यावती आनंद डीएवी कॉलेज फॉर वुमैन करनाल के गृह विज्ञान विभाग द्वारा हाल ही में एक ऑनलाइन नेशनल लेवल प्रतियोगिता आयोजित की गई जो

पोषण माह 2025 ईट राइट फॉर ए बेटर लाइफ विषय पर आधारित थी। इस प्रतियोगिता मे कॉलेज की छात्रा भावना द्वितीय वर्ष ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति से प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि मनप्रीत वत्स बीए द्वितीय ने तृतीय स्थान हासिल कर कॉलेज और जिले का गौरव बढ़ाया। कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान राम बहादुर खुरानिया ने दोनों छात्राओं को बधाई देते

हुए कहा कि यह उपलब्धि छात्राओं की मेहनत, लगन और कॉलेज में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का परिणाम है। यह उपलब्धि पूरे कॉलेज परिवार के लिए गर्व का विषय है। हमें विश्वास है कि हमारी छात्राएं भविष्य में भी इसी तरह नई ऊंचाइयां छूकर

समाज में सकारात्मक बदलाव लाएंगी। इस अवसर पर सांयकालीन सत्र की प्राचार्य प्रभारी श्वेता तंवर व होम साइन्स विभाग से प्रो. पूजा मोगा, प्रो. आरती सिंगला व प्रो. नीरू गर्ग उपस्थित रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments