कैथल । पूर्व सैनिक, पूर्व सैनिक परिवारों व शहीद परिवारों के लिए 30 अक्टूबर को खगड़ा स्टेडियम अंबाला कैंट में रक्षा मंत्री राजनाथ की रैली जो होनी थी वो स्थगित हो गई है। पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन कैथल के प्रधान जगजीत फौजी ने ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक कैथल में सब एरिया हेड क्वार्टर के वेटरन्स सहायता केंद्र अंबाला कैंट की टीम जो कैप्टन राम
कुमार के नेतृत्व मे स्पर्श पेंशन, लाइफ सर्टिफिकेट, पूर्व सैनिकों के पीपीओ एवं पेंशन की अन्य त्रुटियां में सुधार के लिए आई हुई थी उस सूचना पर इस की जानकारी दी गई और ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक, जिला सैनिक बोर्ड व सीएसडी कैंटीन में पम्पलेट भी लगवाए। एसोसिएशन के निवेदक पर स्पर्श पेंशन की टीम जो अंबाला कैंट से महीने के दूसरे
शुक्रवार को आती थी वो अभी महीने में दो बार आएगी। आज इस टीम द्वारा 52 केसों को निमटाया गया। प्रधान ने 2 नवंबर 9:30 बजे हनुमान वाटिका नजदीक में नवंबर मास की मासिक मीटिंग की भी जानकारी दी। स्पर्श पेंशन टीम को
सहयोग देने वाले हवलदार सतनाम सिंह, कैप्टन मुख्तार सिंह जांगड़ा, सूबेदार मेजर खजान सिंह, हवलदार अभे सिंह, हवलदार मांगेराम शर्मा, सूबेदार विजय शर्मा, रिशालदार कर्मवीर भाल व अन्य पूर्व सैनिकों का भी धन्यवाद किया।

