विद्यार्थियों को तंबाकू व नशा के दुष्प्रभावों से किया अवगत
कैथल, पूंडरी, 11 नवंबर । पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि तंबाकू मुक्त युवा अभियान के तहत मंगलवार को पूंडरी स्थित डीएवी स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डीएसपी पूंडरी बीर भान, एसएमओ पूंडरी डॉ. महेश सक्सेना तथा काउंसलर हेल्थ सर्विसेज अनूप कौशिक और *युवा मार्गदर्शन मंच* के
कार्यकारिणी सदस्य मास्टर महावीर सिंह, प्राचार्य वेदपाल, राजेश अठवाल, सोनीपाल, डाक्टर श्याम लाल पाई, जयदेव पाई, डाक्टर उत्तम सिंह, एडवोकेट दिलबाग पाई, मास्टर जयभगवान व समाजसेवी धर्मेन्द्र पूंडरी, राजकुमार मुन्नारेहड़ी, सुरेश टांक व ट्रैफिक एस.एच.ओ. नरेश कुमार व प्राचार्य महोदया साधना बक्सी ने भी विद्यार्थियों को तंबाकू एवं नशे से
होने वाले दुष्प्रभावों बारे जागरूक किया। *डीएसपी बीर भान* ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि तंबाकू, गांजा, सिगरेट, शराब व अन्य नशा पदार्थ धीरे-धीरे शरीर को अंदर से खत्म कर देते हैं। नशे की शुरुआत मज़ाक या दिखावे में होती है, लेकिन इसका अंत हमेशा परिवार, करियर और जीवन को बर्बाद कर देता है। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे खुद नशे से दूर रहें और अपने साथियों को भी जागरूक करें।
एसएमओ पूंडरी डॉ. महेश सक्सेना ने बताया कि तंबाकू सेवन से कैंसर, हृदय रोग, दांतों एवं फेफड़ों संबंधी गंभीर बीमारियाँ हो जाती हैं। उन्होंने बताया कि हर साल हजारों युवा तंबाकू की वजह से गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का शिकार होते हैं। उन्होंने छात्रों को सही जीवनशैली अपनाने, पौष्टिक भोजन करने, नियमित व्यायाम करने तथा बुरी आदतों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी।

