Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलएसपी उपासना ने बताया ऑपरेशन ट्रेक डाउन पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी

एसपी उपासना ने बताया ऑपरेशन ट्रेक डाउन पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी

आरोपी के खिलाफ हरियाणा के विभिन्न जिलों में चोरी, महिला से छेड़खानी, हत्या, लूट, डकैती, के करीब 20 मामले दर्ज

छेड़खानी मामले में भगोड़े आरोपी को किया काबू

कैथल, 11 नवंबर । एसपी उपासना ने जानकारी देते हुए बताया की अपराधियों के खिलाफ डीजीपी हरियाणा ओपी सिंह के आदेशानुसार तथा एसपी उपासना के कुशल नेतृत्व में चलाए जा रहे ऑपरेशन ट्रेक डाउन तहत कैथल पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में पीओ पकड़ो स्टाफ द्वारा वर्ष 2017 दौरान के छेड़खानी मामले में भगोड़े आरोपी को काबू कर लिया गया।

एसपी उपासना ने बताया की पीओ पकड़ो स्टाफ प्रभारी एसआई ओमप्रकाश की अगुवाई में एसआई सतीश कुमार की टीम द्वारा उद्घघोषित आरोपी गांव सेरधा निवासी हंसराज को उसके गांव से काबू किया गया। आरोपी हंसराज पर 11 जुलाई 2017 को थाना सदर के एक गांव निवासी महिला का हाथ पकड़ने व छेड़खानी करने का आरोप है। आरोपी को

पुलिस द्वारा उक्त मामले में गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया गया था, लेकिन आरोपी न्यायालय से जमानत लेने उपरांत न्यायालय में दोबारा हाजिर नहीं हुआ था और भूमिगत हो गया था। आरोपी को न्यायालय ने आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में 6 अगस्त 2025 को पीओ घोषित कर दिया था। एसपी ने बताया कि आरोपी पर जिला कैथल,

पानीपत, जींद, हिसार सहित हरियाणा के विभिन्न जिलों में चोरी, महिला से छेड़खानी, हत्या, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट आदि के करीब 20 मामले दर्ज है। आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

एसपी ने कहा की कैथल पुलिस अपराधियों पर लगातार शिकंजा कस रही है। अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की प्राथमिकता है कि जिले में कानून-व्यवस्था मजबूत बनी रहे। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments