सीवन में युवाओं सहित आमजन को नशे के दुष्प्रभावों बारे बताते हुए नशा ना करने बारे किया जागरूक
कैथल, 17 जून। जिला पुलिस द्वारा एसपी आस्था मोदी के कुशल नेतृत्व में नशे के खिलाफ एक सशक्त अभियान की शुरुआत की गई है। जिसके तहत नशा जागरूकता टीम में शामिल एसआई कर्मबीर, एएसआई ओमप्रकाश, एचसी सुनील कुमार, महिला सिपाही किस्मत, एसपीओ राजपाल तथा एसपीओ प्रदीप कुमार की टीम घर-घर जाकर नशे के दुष्प्रभावों बारे
बताते हुए नशा ना करने बारे जागरूक कर रही है। मंगलवार को उक्त पुलिस टीम द्वारा सीवन में युवाओं सहित आमजन को नशा ना करने बारे प्रेरित करते हुए जागरूक किया। एसपी आस्था मोदी ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य नशा करने वालों को अपराध की दुनिया से दूर करना तथा उन्हें स्वस्थ जीवन की ओर प्रेरित करना है। पुलिस और आमजन अगर तालमेल के साथ कार्य करे तो नशे जैसी बुराई पर नियंत्रण पाया जा सकता है। एसपी ने कहा कि नशा एक ऐसी बुराई है, जिससे व्यक्ति का अनमोल जीवन समय से पहले ही मौत का
शिकार हो जाता है। नशा करने वाला व्यक्ति अपने साथ साथ पूरे परिवार का जीवन खराब कर देता है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले युवा पीढ़ी को नशे से बचाना होगा, जो देश के भविष्य है। नशा परिवार, समाज सहित देश के भविष्य को खतरे में डालता है। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त अभियान के सार्थक परिणाम सामने आ रहे है तथा जिला के अनेक युवा खेलों की ओर आकर्षित हो रहे है। यदि आपके गांव, शहर या वार्ड में कोई व्यक्ति नशा बेचता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस थाना में दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। बच्चे नशे से दूर रहकर पढाई और खेलों में अपने परिवार, प्रदेश और देश का नाम रोशन करें।

