सीटीएम गुरविंद्र सिंह ने कहा
कैथल, 11 नवंबर। डीसी एवं जिला रेडक्रास सोसायटी कैथल की अध्यक्ष प्रीति कुशल मार्गदर्शन में पांच दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर विद्यार्थी प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हुई। इस प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ सीटीएम गुरविंद्र सिंह ने किया।
यह शिविर भारतीय रेडक्रास सोसायटी राज्य शाखा हरियाणा चंडीगढ़ एवं जिला रेडक्रास सोसायटी कैथल के संयुक्त तत्वाधान में 14 नवंबर तक जाट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित किया जाएगा।
सीटीएम गुरविंद्र सिंह ने कहा कि भारतीय रेडक्रास सोसायटी एक मानवतावादी संगठन है जो स्वास्थ्य, सेवा और मित्रता का सिद्धांत लेकर आगे बढ़ता है। निस्वार्थ सेवा भावना हमें हमेशा महान संगठनों से प्राप्त होती है। लक्ष्य का निर्धारण करना और उस तक पहुंच बनाना हमारे जीवन का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी जीवन में अनुशासित
रहते हुए कड़ी मेहनत करें और अपने लक्ष्य को हासिल करें। इस शिविर का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं। वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाएं।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जाट हाई स्कूल सोसायटी कैथल के महासचिव रश्मी ढूल ने कहा कि जिला रेडक्रास सोसायटी कैथल हमेशा जरूरतमंद एवं असहाय लोगों की मदद के लिए प्रयासरत है। रेडक्रॉस द्वारा दिया जा रहा यह प्रशिक्षण विद्यार्थियों के जीवन में बहुत काम आएगा।
रेडक्रास सोसायटी कैथल के सचिव रामजी लाल ने इस पांच दिवसीय शिविर में आयोजित होने वाली गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। शिविर के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ-साथ अनेक शिक्षण गतिविधियों का आयोजन किया
जाएगा, ताकि प्रतिभागियों को जीवन के हर क्षेत्र में सक्षम बनाया जा सकें। इस शिविर में जिला कैथल के 20 विद्यालयों से 100 विद्यार्थी और 20 जूनियर रेडक्रॉस काउंसलर भाग ले रहे हैं।
जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा. बीरबल दलाल ने प्रतिभागियों को रेडक्रास शपथ दिलवाई। इस अवसर पर जाट कालेज के प्राचार्य दिनेश कुमार, शिक्षा विभाग से प्रवीन थरेजा, बलकार नैन, काउंसलर अंजू शर्मा, रामपाल, पवन कुमार, रतन लाल, अमित कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

