कैथल, । डीसी एवं जिला रेडक्रास सोसायटी कैथल की अध्यक्ष प्रीति के कुशल मार्गदर्शन में जाट कालेज में चल रहे पांच दिवसीय जिला स्तरीय यूथ रेडक्रास विद्यार्थी प्रशिक्षण के शिविर दूसरे दिन इंटरनेट, सोशल मीडिया एवं नशा मुक्ति बारे जानकारी प्रदान की गई। इसमें जिला उच्च शिक्षा अधिकारी डा. मनोज बांबू ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। यह शिविर भारतीय रेडक्रास सोसायटी राज्य शाखा हरियाणा चंडीगढ़ एवं जिला रेडक्रास सोसायटी कैथल के संयुक्त तत्वाधान में 21 नवंबर तक जाट कॉलेज में आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः: योग एवं प्राणायाम सत्र से हुई, जिसमें प्रशिक्षकों ने स्वास्थ्य, शारीरिक सुदृढ़ता तथा तनाव -नियंत्रण के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके बाद विशेषज्ञों द्वारा प्राथमिक चिकित्सा पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें हृदयति रूकना, अधिक रक्तस्त्राव, बेहोशी, जलने की स्थिति तथा मिर्गी के दौरे जैसी आपात स्थितियों में सही सहायता प्रदान करने की तकनीकों का प्रदर्शन किया गया।
मुख्य अतिथि डा. मनोज कुमार ने कहा कि भारतीय रेडक्रास सोसायटी एक मानवतावादी संगठन है जो स्वास्थ्य, सेवा और मित्रता का सिद्धांत लेकर आगे बढ़ता है। हमें हमेशा जरूरतमंद एवं असहाय लोगों की मदद के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव रामजी लाल ने मुख्य अतिथि डॉ. मनोज कुमार का स्वागत किया और शिविर में आयोजित होने वाली गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। सिविल अस्पताल कैथल से डा. विनय गुप्ता ने विद्यार्थियों को
इंटरनेट, सोशल मीडिया एवं नशा मुक्ति बारे जानकारी प्रदान की गई। जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा. बीरबल दलाल ने प्रतिभागियों को रेडक्रॉस शपथ दिलाई। इस अवसर पर काउंसलर अंजू शर्मा, रामपाल, पवन कुमार, रतन लाल, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।

