कैथल,। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय तितरम में मॉडल युवा ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इसमें अर्जुन अवॉर्डी राजेंद्र सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। वहीं तितरम गांव के सरपंच बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए। प्राचार्य उमेश कुमार भारद्वाज ने अतिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने ग्राम सभा के
वास्तविक स्वरूप, ग्रामीण शासन व्यवस्था, लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं एवं जनभागीदारी की महत्ता को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया, जिसे सभी अतिथियों ने सराहा।
मुख्य अतिथि राजेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को ग्रामीण नेतृत्व, सामाजिक जिम्मेदारियों एवं सक्रिय नागरिकता के प्रति प्रेरणादायी संदेश दिया। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों में ग्रामीण प्रशासन की समझ को सुदृढ़ करने के साथ-साथ भविष्य में जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रेरणा प्रदान करने में सफल रहा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक राजपाल, रोहताश मीणा, गजेंद्र, विकास रजोरा, अमित एवं शालू सहित अन्य स्टाफ का योगदान रहा।

