296 किलो 255 ग्राम डोडापोस्त बरामद
कैथल,। वांछित अपराधियों व नशा तस्करों के खिलाफ डीजीपी हरियाणा ओपी सिंह के आदेशानुसार तथा एसपी उपासना के कुशल नेतृत्व में चलाए जा रहे ऑपरेशन ट्रेक डाउन तहत कैथल पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ द्वारा थाना शहर क्षेत्र से गाड़ी में नशा तस्करी कर रहे एक आरोपी को काबू कर लिया गया।
जिसके कब्जे से 296 किलो 255 ग्राम डोडापोस्त बरामद हुआ है। बरामद नशे की अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रुपए आंकी जा रही है।
डीएसपी गुरविंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ प्रभारी एसआई प्रदीप कुमार की अगुवाई में एएसआई जसमेर सिंह की टीम रात्रिकालीन गश्त दौरान अंडर ब्रिज खनौरी बाईपास कैथल के पास मौजूद थी। सहयोगी सुत्रो से पुलिस को गुप्त जानकारी मिली कि एक एक्सयूवी 500 गाड़ी में 2 व्यक्ति सवार है जो गाड़ी में भारी मात्रा में डोडा
पोस्त लिए हुए है। जो बाईपास होते हुए पंजाब की तरफ जाएगे। जिन्हे नाकाबंदी करके काबू किया जा सकता है। सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस टीम द्वारा रेडिंग पार्टी का गठन करके अंडर ब्रीज खनौरी बाईपास कैथल पर नाकाबंदी करके वाहनों की चेकिंग शुरू की गई। कुछ देर बाद उसी तरह की एक गाडी आई। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो ड्राईवर
ने गाड़ी भगा ली। पुलिस टीम द्वारा लगातार उस गाड़ी का पीछा किया गया। गाड़ी चालक ने अंबेडकर चौक के पास एक गली में गाड़ी मोड़ दी। आगे तंग गली होने कारण गाड़ी में सवार दो व्यक्ति गाड़ी से उतरकर भागने लगे। सतर्क पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति को मौके पर काबू कर लिया गया, जबकि एक फरार हो गया। काबू किए व्यक्ति की पहचान गांव
मरौडी जिला पटियाला पंजाब निवासी सुखविंद्र उर्फ काला के रूप में हुई। पुलिस सूचना उपरांत मौके पर पहुंचे डीएसपी बीरभान के समक्ष नियमानुसार ली गई तलाशी दौरान गाड़ी में रखे 15 कट्टो से 296 किलो 255 ग्राम डोडापोस्त बरामद हुआ। फरार आरोपी की पुख्ता पहचान कर ली गई। आरोपियों के खिलाफ थाना सदर में मामला दर्ज करके आरोपियों को
मौके पर पहुंचे एसआई जयभगवान द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया तथा नशा तस्करी में प्रयुक्त गाड़ी को जब्त कर लिया गया। आरोपी का न्यायालय में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा, जिससे पूछताछ की जा रही है।

