कैथल, । वांछित व भगोड़े अपराधियों के खिलाफ डीजीपी हरियाणा ओपी सिंह के आदेशानुसार तथा एसपी उपासना के कुशल नेतृत्व में चलाए जा रहे ऑपरेशन ट्रेक डाउन तहत कैथल पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में वर्ष 2022 दौरान के कातिलाना हमला करने के मामले में भगोड़े आरोपी को चौकी महमुदपुर पुलिस द्वारा काबू कर लिया
गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चौकी महमुदपुर पुलिस प्रभारी एसआई राजबीर सिंह की टीम द्वारा बेलजंपर आरोपी गांव गाजेवास पंजाब निवासी गुरजैंट को काबू कर लिया गया। आरोपी पर 15 अगस्त 2022 को गांव गढ़ी नजीर शराब ठेका के पास कहासुनी होने उपरांत एक व्यक्ति पर कातिलाना हमला करने का आरोप है। उक्त मामले में आरोपी को
गिरफ्तार किया जा चुका है, परंतु आरोपी न्यायालय से जमानत हासिल करके न्यायालय में दोबारा हाजिर नहीं हुआ। माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को 25 अगस्त 2025 को पीओ घोषित कर दिया था। पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है।

