कैथल । आरकेएसडी कॉलेज में सत्र 2024-2025 हेतु छात्र सहायतार्थ छात्रवृत्ति का वितरण किया गया। छात्र कल्याण समिति संयोजक प्रो. सीमा गुप्ता, डॉ. विकास भारद्वाज, डॉ. शिल्पी अग्रवाल, डॉ. जयबीर धारीवाल, डॉ. सूरज वालिया द्वारा चयनित पांच छात्रों शुभम, वर्शा, आशु, रिया और खुशी प्रत्येक को 10,000 रुपये की छात्र सहायता प्रदान की गई। यह छात्रवृत्ति प्रो. राजबीर पराशर द्वारा स्टूडेंट रिसर्च असिस्टेंटशिप के लिए प्रदान की जाती है जिसमें छात्र को शोध-पत्र ,
प्रस्तुत करने के उपरांत यह सहायता दी जाती है। कार्यक्रम के दौरान श्याम बंसल उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय विद्या समिति तथा मनोज भांबू प्राचार्य, सरकारी कॉलेज जगदीशपुरा भी उपस्थित रहे। यह छात्रवृत्ति अंग्रेज़ी के दो, गणित के दो तथा संस्कृत के एक विद्यार्थी को प्रदान की जाती है। कॉलेज के प्रधान अश्वनी शोरेवाला और प्राचार्य डॉ. गगन मित्तल ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह पहल विद्यार्थियों को शोध एवं उच्च शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करती है।

