Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलक्षेत्रीय पैरा निशानेबाजी चैम्पियनशिप में संदीप ने जीते दो स्वर्ण पदक

क्षेत्रीय पैरा निशानेबाजी चैम्पियनशिप में संदीप ने जीते दो स्वर्ण पदक

कैथल । आरकेएसडी कॉलेज के पैरा शूटर संदीप कुमार ने देहरादून में आयोजित छठी क्षेत्रीय पैरा निशानेबाजी चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए कॉलेज और क्षेत्र का नाम रोशन किया। संदीप कुमार ने 10 मीटर एयर राइफल पैरा स्पर्धा में दो स्वर्ण पदक जीते। उन्होंने क्रमश: 399 में से 400 तथा 387 में से 400 का उत्कृष्ट स्कोर ,

बनाकर अपनी श्रेष्ठता साबित की। इसके अतिरिक्त उन्होंने 50 मीटर राइफल स्पर्धा में भी दमदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। संदीप कुमार के प्रशिक्षक संजू ने उनकी उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि संदीप की मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास ने उन्हें यह गौरव दिलाया है। कॉलेज के अध्यक्ष अश्वनी शोरेवाला और कॉलेज ,

प्राचार्य डॉ. गगन मित्तल ने संदीप कुमार और उनके प्रशिक्षक को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि कॉलेज के लिए गर्व का क्षण है और भविष्य में भी ऐसे उत्कृष्ट प्रदर्शन की आशा है। संदीप कुमार अब राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली आगामी पैरा निशानेबाजी प्रतियोगिताओं की तैयारी में जुटे हुए हैं जहां उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रबल संभावना है। शारीरिक शिक्षा ,

विभागाध्यक्ष डॉ. गुरदीप भोला ने कहा कि संदीप कुमार का प्रदर्शन पूरे कॉलेज के लिए प्रेरणादायक है। उनकी उपलब्धि यह साबित करती है कि लगन और निरंतर प्रयास से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments