कैथल । एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय कैथल की एनएसएस यूनिट द्वारा हरसोला गांव में एक जागरूकता शिविर एवं रैली का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ शमीम अहमद ने हरी झंडी दिखा कर यूनिट को रवाना किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी व युवा वर्ग राष्ट्रीय सेवा योजना के जरिये समाज तथा राष्ट्र-निर्माण में अपना योगदान दे ,
सकते हैं। हरसोला गांव में आयोजित किए गए राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में एनएसएस वालंटियरस ने गांव के समुदायिक केंद्र और मुख्य गलियों की साफ सफाई करके स्वच्छता अभियान में योगदान दिया। पूरे परिसर में एनएसएस वालंटियरस ने साफ-सफाई की। इस एनएसएस राष्ट्रीय एकता शिविर का समन्वयन एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ नरेंद्र कुमार ने ,
किया। इस शिविर में विश्वविद्यालय से 100 वालंटियरस ने भाग लिया। इस अवसर पर हरसोला गांव के सरपंच बलवान सिंह, चौकीदार राजेश कुमार, जनसंपर्क अधिकारी डॉ मनोज कुमार, डॉ आलोक शर्मा, डॉ पवित्रा, डॉ पवन कबीर, डॉ अनिल दहिया, डॉ बलकार सिंह, डॉ पिंकी, प्राध्यापिका सुमन, महक गुप्ता, एनएसएस वॉलेंटियरस एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

