कैथल। एमडीएन ग्लोबल स्कूल कैथल के विद्यार्थियों ने 8वीं राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग बास्केटबॉल प्रतियोगिता सोनीपत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय व जिले का मान बढ़ाया। प्रतियोगिता में कनिष्ठ बालिका वर्ग अंडर-14 में पावनी और समीक्षा ने बेहतरीन तालमेल व दमदार खेल दिखाते हुए स्वर्ण पदक जीता, वहीं किशोर बालक वर्ग अंडर-17 में विश्वास ,
और चेतन ने शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक प्राप्त किया। इन उपलब्धियों के आधार पर इन छात्रों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता आगरा के लिए हुआ है। प्रतियोगिता से लौटने पर विद्यालय परिसर में उत्साहपूर्ण वातावरण रहा। निदेशक डॉ. विनोद कुमार, अध्यक्ष निधि कंसल तथा प्रबंधक गौरव गर्ग ने सभी विजेता खिलाडिय़ों का फूलमालाओं के साथ गर्मजोशी से ,
स्वागत किया। प्रधानाचार्य डॉ. संत कौशिक ने छात्रों को उनकी शानदार उपलब्धि पर बधाई दी और कहा कि यह उपलब्धि विद्यालय के अन्य छात्रों को भी प्रेरित करेगी और खेलों के प्रति उनके उत्साह को बढ़ाएगी। सम्मान समारोह के दौरान निदेशक डॉ. विनोद कुमार और प्रबंधक गौरव गर्ग ने कहा कि स्कूल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए ,
प्रतिबद्ध है। उन्होंने आश्वासन दिया कि विद्यालय आगे भी अत्याधुनिक खेल सामग्री, बेहतर प्रशिक्षण और उत्कृष्ट खेल वातावरण उपलब्ध कराकर विद्यार्थियों को ऊंचाइयों तक पहुंचाने में लगातार प्रयासरत रहेगा। विजेता खिलाडिय़ों के प्रशिक्षक खेल प्रशिक्षक नवजोत के समर्पण, मेहनत और सतत मार्गदर्शन की विद्यालय प्रबंधन द्वारा विशेष सराहना की ,
गई। एमडीएन ग्लोबल स्कूल परिवार ने सभी विजेता खिलाडिय़ों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि वे राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

