कैथल । सब एरिया हेड क्वार्टर अंबाला वेटरेनस सहायता केंद्र की टीम ने ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक हुड्डा सेक्टर 19 में स्पर्श पेंशन की त्रुटियां संबंधी एवं पूर्व सैनिकों, शहीद परिवारों, सैनिकों की वीरनारियों के लाइफ सर्टिफिकेट बनाए। यह टीम प्रात: कैप्टन रामकुमार के नेतृत्व में कैथल पहुंची जिन्होंने 70 केसों का समाधान किया। इस मौके पर ग्रुप कैप्टन ,
स्वरूप सिंह प्रबंधक अधिकारी पॉलीक्लिनिक ने अध्यक्षता की। यहां पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन कैथल के प्रधान जगजीत फौजी ने बताया कि यह टीम हर महीने के दूसरे शुक्रवार को यहां पर आती है। प्रधान ने सब एरिया हैडक्वाटर्स के जरनल का भी धन्यवाद किया। उन्होंने आगे बताया कि 4 दिसंबर को भारतीय नौसेना दिवस हरियाणा सहित स्मारक पार्क ,
रोड कैथल में प्रात: 9 बजे मनाया जाएगा। इसमें सुप्रसिद्ध गायक कलाकार, नीलम हॉस्पिटल राजपुरा द्वारा मेडिकल कैंप और सैनिक परिवारों को सम्मानित किया जाएगा। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रधान ने सभी पूर्व सैनिकों, शहीद परिवारों व सैनिक वीरांगनाओं को परिवार सहित आमंत्रित किया है।

