कैथल ,। जाट पीजी कालेज में एनएसएस स्वयंसेवकों व यूथ रेडक्रॉस वॉलिंटियर ने भी भाग लिया। प्रधान राजकुमार बेनीवाल ने कहा कि रक्तदान महादान है। उन्होंने बताया कि भारत में हर दिन लगभग ₹38000 यूनिट रक्त की आवश्यकता होती है लगभग 50 प्रतिशत ही मांग पूरी होती है। स्वेच्छा रक्तदान से 30 प्रतिशत की पूर्ति होती है। इस ,
दौरान जाट हाई स्कूल सोसाइटी के महासचिव एडवोकेट रश्मि ढुल, प्राचार्य डॉ दिनेश सिंह ढिल्लों, जाट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य नरेश राणा, स्टाफ सदस्यों सुशील कुमार, डॉ संदीप धारीवाल, राजेश चहल, सुखबीर सिंह, नरेश कुमार व प्रदीप ने भी छात्रों के साथ रक्तदान किया। इस अवसर पर बल्ड बैंक के तकनीकी अधिकारी गुलाब सिंह, ,
काउंसलर विजेता, नर्सिंग अधिकारी तान्या, जिला रेडक्रॉस के सचिव रामजी लाल, डॉ बीरबल सिंह, पवन कुमार एनएसएस अधिकारी डॉ लाभ सिंह, एनसीसी अधिकारी अजीत ढुल, रेडक्रॉस काउंसलर अजय बनवाला, बलराज सिंह, मनीष कुमार, डॉ प्रवीण ढांडा, आरती, कार्यकारिणी सदस्य डॉ. सत्यवान माजरा, दलबीर कैरों, महावीर राविश, महावीर कुंडू, कुलदीप सिंह, विक्रम सोंगल, रजत रापडिय़ा, जसवीर मानस, राजपाल गुहणा, सनी चौशाला, स्वतंत्र पाल सिंह उपस्थित रहे।

