कैथल, । हरियाणा भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक गुर्जर ढांड ने कहा कि देश के करोड़ों अन्नदाताओं का मान-सम्मान बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त सीधे किसानों के बैंक खातों में जारी की। किस्त जारी होने के बाद किसानों को मिलने वाली यह आर्थिक सहायता रबी सीजन के बीच कृषि कार्यों
को आर्थिक मजबूती देगी और खेती-किसानी में सहयोगी सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये तीन समान किस्तों में प्रदान किए जाते हैं। केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई यह ऐतिहासिक योजना अब तक करोड़ों किसानों को आर्थिक सहायता दे चुकी है और खेती-किसानी को ,
बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभा रही है। कस्बे में बातचीत करते हुए भाजपा नेता अशोक गुर्जर ने इस खुशी के अवसर पर देश, प्रदेश और क्षेत्र के किसान परिवारों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। पीएम किसान जैसी महत्वाकांक्षी योजनाएं किसानों की समृद्धि और ,
राष्ट्र निर्माण में मील का पत्थर साबित हो रही हैं। केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी पात्र किसान योजना से वंचित न रहे। उन्होंने किसान परिवारों से अपील की कि वे योजना का अधिकतम लाभ उठाएं और यदि किसी किसान को पंजीकरण, दस्तावेजीकरण या किसी अन्य प्रक्रिया में सहायता की आवश्यकता हो तो वे नज़दीकी कृषि विभाग, सीएससी ,
केंद्र या संबंधित सरकारी कार्यालय से संपर्क करें। उन्होंने कहा कि किस्त जारी होने को लेकर किसानों में उत्साह है, क्योंकि यह राशि बीज, खाद, उर्वरक, सिंचाई और खेतों की अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने में उपयोगी सिद्ध होती है। कई क्षेत्रों में किसान इस सहायता से रबी सीजन की तैयारियों को और बेहतर बनाने की उम्मीद जता रहे हैं। पीएम किसान
की अगली किस्त जारी होने का यह महत्वपूर्ण अवसर न केवल आर्थिक सहारा देगा, बल्कि किसानों में सरकार के प्रति विश्वास और समर्थन को भी और मजबूत करेगा। हरियाणा के 16 लाख किसानों को 15728 करोड़ रुपए राशि खातों में पहुंची। इस मौके पर ढांड मार्कीट कमेटी के चेयरमैन विजेंद्र मैहला जडौला, पूर्व चेयरमैन ईशम सिंह साकरा व अन्य मौजूद थे।
हरियाणा पहुंचने पर पीएम मोदी का भव्य और दिव्य स्वागत होगा
भाजपा नेता अशोक गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को श्री गुरु तेगबहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस और गीता जयंती समारोह में शामिल होंगे और हरियाणा को कई परियोजनाओं की सौगात भी देंगे। पीएम मोदी के हरियाणा आगमन के दृष्टिगत तैयारियां चल रही है। हरियाणा पहुंचने पर पीएम मोदी का भव्य और दिव्य स्वागत होगा। ,
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में अंत्योदय की भावना से हर वर्ग का ख्याल रख रहे हैं। सीएम सैनी के नेतृत्व में आज हरियाणा विकास के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। नायब सैनी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ घर-घर तक पहुंच रहा है।

