कैथल, 17 जून । नशा तस्करों की जड़ मूल तक पहुंचकर एसपी आस्था मोदी के आदेशानुसार कार्रवाई करते हुए एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ द्वारा 2 किलो 608 ग्राम अफीम बरामदगी मामले में यूपी से अफीम लाने में साथ रहने वाले आरोपी को एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ द्वारा काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 8 जून को एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ प्रभारी
एसआई प्रदीप कुमार की अगुवाई में एसआई जयभगवान की टीम द्वारा एक गुप्त सूचना मिलने उपरांत हाबड़ी गेट पूंडरी निवासी शिवम शर्मा के मकान पर दबिश देकर आरोपी शिवम शर्मा को काबू किया गया। जिसके कब्जे में पॉलीथिन से 2 किलो 608 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना पूंडरी में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई एएसआई मनोज
कुमार द्वारा अमल में लाई गई। आरोपी शिवम से पूछताछ दौरान खुलासा हुआ कि आरोपी यह अफीम पूंडरी निवासी विजय के साथ मिलकर यूपी से लाया था। एएसआई मनोज कुमार की टीम द्वारा आगामी कार्रवाई दौरान आरोपी पूंडरी निवासी विजय को काबू कर लिया गया। आरोपी मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जिससे पूछताछ की जा रही है।

