Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलस्वर्णकी एस्टेट एलएलपी द्वारा एक्सक्लूसिव रूप से मार्केटेड व प्रमोटेड : आहलुवालिया

स्वर्णकी एस्टेट एलएलपी द्वारा एक्सक्लूसिव रूप से मार्केटेड व प्रमोटेड : आहलुवालिया

कैथल । द स्टोरी हाउस लग्जरी लाइफस्टाइल का नया अध्याय है जहां आर्किटेक्चर को खास ध्यान में रखते हुए ऐसा रेजिडेंशियल डेवलपमेंट तैयार किया गया है। यह परियोजना सेक्टर 89 गुरुग्राम में प्रदूषण-रहित माहौल में स्थित है जो आधुनिक जीवन को लग्जऱी लाइफस्टाइल, वेलनेस-ओरिएंटेड सुविधाओं और सुरक्षा आधारित इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ नए ,

सिरे से परिभाषित करती है। यहां जारी प्रेस बयान में स्वर्णकी एस्टेट एलएलपी के पार्टनर आलोक आहलुवालिया ने बताया कि द स्टोरी हाउस में 5 हाई एंड टावर शामिल हैं, जिनमें 2 बीएचके और 3 बीएचके के कुल 323 एक्सक्लूसिव यूनिट्स प्लान किए गए हैं। यह लैंडमार्क रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट स्वार्णकी एस्टेट एलएलपी द्वारा एक्सक्लूसिव रूप से मार्केटेड और ,

प्रमोट किया गया है जो एनसीआर में सबसे विश्वसनीय और मूल्यवान रियल एस्टेट ऑफरिंग्स देने के लिए जाना जाता है। उन्होंने बताया कि द स्टोरी हाउस का उद्देश्य एक सुरक्षित, सेल्फ सस्टेंड और फ्यूचर-रेडी रहने का माहौल बनाना है। प्रत्येक टॉवर में 2 लेवल बेसमेंट, स्टिल्ट और 21 मंजिलें हैं, जिससे स्थान का बेहतर उपयोग हो सके और पूरे कॉम्प्लेक्स में मूवमेंट सुगम रहे। परियोजना की खासियत है आपस में जुड़े बेसमेंट टनल्स, जो पूरे परिसर में मौसम से प्रभावित हुए ,

बिना सुरक्षित और सहज आवागमन की सुविधा देते हैं। बाक्स:
हर आयु वर्ग की जरूरतों को रखा है ध्यान में
आधुनिक परिवारों और बुजुर्गों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डेवलपर्स ने मेडिकल सपोर्ट का प्रबंध किया है। इसमें ,

ऑन साइट नर्स, फिजियोथेरेपिस्ट, एम्बुलेंस और डॉक्टर ऑन-कॉल शामिल हैं। प्रत्येक घर में इमरजेंसी पैनिक बटन लगाए गए हैं जो 2 फीट के भीतर पहुंच में होते हैं। जिससे स्वास्थ्य या सुरक्षा संबंधी आपात स्थितियों में तुरंत सहायता उपलब्ध हो सके। आहलुवालिया ने बताया कि घरों को यथासंभव प्राकृतिक प्रकाश, वायु-प्रवाह और कार्यक्षमता का उपयोग करने के ,

लिए बुद्धिमानी से डिज़ाइन किया गया है। स्टोरी हाउस सिर्फ एक आवासीय परियोजना नहीं है बल्कि यह एक सोच-समझकर तैयार किया गया जीवन अनुभव है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments