कैथल,। युवा मार्गदर्शन मंच तथा जिला पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से संचालित तंबाकू मुक्त अभियान भगवान वाल्मीकि भवन खुराना रोड में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीरभान, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय उपस्थित रहे, जबकि अध्यक्षता मंच के राज्य प्रधान सोनू मचल ने की। कार्यक्रम का संचालन मंच के कोषाध्यक्ष रमेश सजूमा ने किया। मंच के राज्य महासचिव अमर नाथ किठानिया ने बताया कि युवा मार्गदर्शन मंच जिला पुलिस के सहयोग ,
से समाज में नशा मुक्ति अभियान चला रहा है। कई गांवों और शहर की विभिन्न बस्तियों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम लगातार आयोजित होते रहेंगे ताकि युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ्त से बचाया जा सके। मुख्य अतिथि और तंबाकू मुक्त अभियान के जिला संयोजक, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय ,
बीरभान ने अभियान के उद्देश्यों पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश को पूरी तरह तंबाकू मुक्त बनाने का निर्णय लिया है। सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू का सेवन प्रतिबंधित है और ऐसा करने वालों के लिए दंड ,
तथा सज़ा का प्रावधान है। राज्य प्रधान सोनू मचलन ने कार्यक्रम के मुख्य आयोजक शमशेर सिंह तथा अन्य सभी सहयोगकर्ताओं का आभार प्रकट किया। अंत में मंच की ओर से अंतरराज्यीय शूटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता सा,
गर सक्सेना, शूटिंग प्रशिक्षक जगदीप सिंह, समाज सेवा के क्षेत्र में सोनू मचल तथा डीडीए अनिल राणा को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर पार्षद बलदेव लौट, पूर्व सरपंच संजीव कांगड़ा, जिला प्रधान रामपाल अठवाल, शहरी जिला प्रधान विनोद बोहत, प्रदीप धीमान, रजनीश चौहान, राजदेश अठवाल, संजीव खुराना सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

