कैथल । आरकेएसडी कॉलेज की मानसिक स्वास्थ्य समिति तथा लायंस क्लब कैथल सेंट्रल के संयुक्त तत्वावधान में सामाजिक-भावनात्मक शिक्षा के माध्यम से माता-पिता व शिक्षकों को सशक्त बनाना विषय पर एक संगोष्ठी, सह-कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में रेखा बंसल ने शिरकत की। लायंस क्लब के
अध्यक्ष प्रवेश बंसल ने क्लब द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक एवं जन-जागरूकता कार्यक्रमों की जानकारी प्रेषित की। रेखा बंसल ने कहा कि नकारात्मक सोच से बचना, वर्तमान क्षण में सजग रहना तथा मन को शांत रखना मानसिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गगन मित्तल, सांध्यकालीन सत्र के प्राचार्य प्रभारी डॉ. हरिंदर गुप्ता, ,
मानसिक स्वास्थ्य समिति की संयोजिका प्रो. गीता गोयल, नगर के गणमान्य अतिथिगण तथा महाविद्यालय के प्रात:कालीन एवं सांध्यकालीन सत्रों के प्राध्यापकगण उपस्थित रहे। प्राचार्य डॉ. गगन मित्तल ने कहा कि ऐसी शिक्षा से बच्चों में ,
आत्मविश्वास, भावनात्मक दृढ़ता एवं जीवन-कौशलों का विकास होता है। समिति की संयोजिका प्रो. गीता गोयल ने कहा कि सामाजिक, भावनात्मक शिक्षा न केवल बच्चों के व्यवहार को समझने में सहायक है, बल्कि घर और विद्यालय दोनों स्तरों पर संवाद, सहानुभूति और विश्वास का वातावरण निर्मित करती है। प्रबंधक समिति के अध्यक्ष अश्वनी शोरेवाला ने ,
मानसिक स्वास्थ्य समिति तथा लायंस क्लब कैथल सेंट्रल के इस संयुक्त प्रयास की सराहना की। सेमिनार के अंत में डॉ. अनुकृति ने औपचारिक धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। प्रीति बंसल ने मंच संचालन किया। इस आयोजन में एनएसएस, एनसीसी, वाईआरसी से जुड़े विद्यार्थियों ने सक्रिय एवं सराहनीय भागीदारी निभाई। इस अवसर पर डॉ. रामफल मौन, प्रो. श्रीओम, डॉ. जैबीर धारीवाल, अंजलि कुर्रा, ऋचा लांग्यन, डॉ. नरेश कुमार तथा डॉ. एसपी वर्मा भी उपस्थित रहे।

