Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलकैथल के वार्ड 1 अर्जुन नगर में पहुंची आदित्य सुरजेवाला निःशुल्क चलता-फिरता...

कैथल के वार्ड 1 अर्जुन नगर में पहुंची आदित्य सुरजेवाला निःशुल्क चलता-फिरता अस्पताल वैन

कैथल, 27 नवंबर । कैथल विधायक आदित्य सुरजेवाला की पहल पर शुरू की गई “आदित्य निःशुल्क मोबाइल अस्पताल” वैन आज कैथल शहर के वार्ड नंबर 1 अर्जुन नगर में पहुंची। इस चलते-फिरते अस्पताल में क्वार्डवासियों को पूरी तरह निःशुल्क चिकित्सा जांच और दवाइयां वितरित की गईं।

सुबह से ही अर्जुन नगर में लोगों की भारी भीड़ देखी गई। डॉक्टरों की टीम ने सैकड़ों मरीजों का ब्लड प्रेशर, शुगर, सामान्य बीमारियां और अन्य जांचें कीं तथा मौके पर ही जरूरी दवाइयां मुफ्त प्रदान कीं। बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों ने इस सुविधा की खूब सराहना की।

आदित्य सुरजेवाला का धन्यवाद करते हुए वार्डवासियों ने कहा कि घर के पास ही इतनी अच्छी सुविधा मिल जाए, इससे बड़ा सौभाग्य क्या हो सकता है। आज तक ऐसा विधायक नहीं मिला जिन्होंने जनता की सेवा के लिए फ्री चेकअप और निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया जा रहा है। आदित्य भाई का बहुत-बहुत धन्यवाद।

विधायक आदित्य सुरजेवाला ने बताया कि यह मोबाइल अस्पताल कैथल हलके के हर गांव और हर वार्ड तक पहुंचेगा ताकि गरीब और जरूरतमंद लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं घर-द्वार पर मिल सकें।हमारा लक्ष्य है कि जरूरतमंदों को स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं घर के नजदीक ही मिल जाए ताकि वो अपनी स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं की सुविधा ले सकें।

वार्डवासियों व हल्कावासियों ने विधायक आदित्य सुरजेवाला की इस अनूठी पहल को सराहते हुए इसे स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांति बताया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments