कैथल । आरकेएसडी पब्लिक स्कूल द्वारा वार्षिक कार्यक्रम कलर्स ऑफ़ लाइफ का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती वंदना व दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इस वार्षिक उत्सव में लगभग 1500 छात्रों ने मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाई। कार्यक्रम में तांडव, रामायण, भरतनाट्यम, हनुमान चालीसा, आर्केस्ट्रा, गरबा, भांगड़ा, हरियाणवी नृत्य आदि ने
समा बांध दिया। इस अवसर पर स्कूल जनरल मैगज़ीन दि क्रॉनिकल का भी लोकार्पण किया गया। शिक्षा व खेल के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कैथल शहर के पूर्व बीजेपी प्रदेश कार्यकारी समिति के सदस्य अशोक गुज्जर ने शिरकत की। इसके अतिरिक्त प्रबंधक समिति के अध्यक्ष अश्वनी शोरेवाला, प्रधान सरल
शांत मंगल, पंकज बंसल, साकेत मंगल, सतीश बंसल, श्याम बंसल, सुनील चौधरी, महेश कुमार मंगल, अनिल कुमार शोरेवाला, अशोक कुमार, नरेश शोरेवाला, नवनीत गोयल, जगदीश कोलिया तथा अन्य वरिष्ठ सदस्य व शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति, अभिभावक भी उपस्थित रहे। अश्वनी शोरेवाला व सरल शांत मंगल ने अतिथियों व अभिभावकों का
धन्यवाद प्रकट किया। साथ ही उन्होंने प्रधानाचार्या निवेदिता भट्ट के अथक प्रयासों की भी सराहना की। स्कूल की प्रधानाचार्या निवेदिता भट्ट ने भी इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों, अभिभावकों व प्रबंधक समिति के सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने अपने नेतृत्व में गठित विद्यार्थी परिषद के सभी सदस्यों की भी प्रशंसा की
जिनके सहयोग से यह वार्षिक उत्सव सफल रहा। उन्होंने बताया कि उनका एकमात्र ध्येय है कि सभी बच्चों में छिपी नैसर्गिक प्रतिभा उजागर की जाए तथा बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ कला, खेल व स्किल के क्षेत्र में भी आगे ले जाया जाए। अंत में उन्होंने कलर्स ऑफ़ लाइफ वार्षिक कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी का धन्यवाद किया और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

