Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलकैथल से खाटू श्याम व सालासर धाम के लिए आदित्य सुर्जेवाला नि:शुल्क...

कैथल से खाटू श्याम व सालासर धाम के लिए आदित्य सुर्जेवाला नि:शुल्क बस सेवा की 5वीं बस हुई रवाना

विधायक आदित्य सुर्जेवाला का किया धन्यवाद

कैथल, 29 नवंबर । कैथल विधायक आदित्य सुर्जेवाला की अनूठी पहल के तहत हर महीने चलाई जा रही बाबा खाटू श्याम और सालासर बालाजी धाम की नि:शुल्क बस सेवा गतदिवस कैथल के नवग्रह चौंक से रवाना हुई। बस रवानगी के समय सैकड़ों श्याम भक्तों ने इस अनूठी पहल व सेवा के लिए विधायक आदित्य सुर्जेवाला का धन्यवाद

व्यक्त किया। भक्तों का कहना था कि आज के महंगाई के दौर में जहां एक व्यक्ति का आने-जाने का खर्च ही हजारों में पहुंच जाता है, वहीं आदित्य सुर्जेवाला ने पूरी यात्रा आने-जाने, ठहरने, खाने-पीने तक की नि:शुल्क व्यवस्था करके सच्ची जनसेवा का परिचय दिया है। बस में सवार बिंदू, सरला देवी, कुसुम, सीमा चहल, बाला रानी, हरप्रीत कौर, भारती,

पिंकी, निशा, रितु, नीलम, रेखा मदान व अन्य महिलाओं ने कहा कि कैथल के बेटे व भाई विधायक आदित्य सुरजेवाला ने हम सभी भक्तों पर बहुत बड़ा उपकार किया है। पहले सोचते थे कि जीवन में एक बार भी बाबा के दर्शन हो जाएं, पर पैसों की कमी आड़े आती थी। आज आदित्य भाई ने हमारा सपना सच कर दिया। सुर्जेवाला परिवार को कोटि-कोटि

धन्यवाद। भक्त बलदेव, कृष्णपाल, वेदप्रकाश चहल, नरेश कुमार, संदीप, श्याम लाल, बृजेश, टिम्मी मदान, सुरेश सैनी सहित अन्य भक्तों ने बड़े ही उत्साह से बताया कि हर महीने बस जा रही है, पूरी तरह फ्री। न खाने की चिंता, न रहने की। बस बाबा के भजन गाते चले जाओ और दर्शन करके लौट आओ। आदित्य सुरजेवाला ने जो काम किया है, वो कोई

और विधायक शायद ही कर पाए। हम सब उनके बहुत आभारी हैं। बस रवानगी से पहले सभी भक्तों ने एक स्वर में आदित्य सुरजेवाला और सुर्जेवाला परिवार के लिए दुआएं मांगी और कहा कि बाबा खाटू श्याम जी और बालाजी महाराज ऐसे पुण्य कार्य करने वाले को हमेशा सुख-समृद्धि दें। विधायक आदित्य सुर्जेवाला ने कहा कि कैथल की जानता का प्यार और आशीर्वाद ही मेरी पूंजी है। जब तक सांस है, कैथल की जनता और बाबा के भक्तों की सेवा करता रहूंगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments