कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा केंद्र और राज्य सरकार आम जनता को परेशान करने का कोई मौका नहीं छोडती
ढांड, 29 नवंबर । कांग्रेस कमेटी कैथल जिलाध्यक्ष रामचंद्र गुर्जर ढांड ने कहा कि देश भर में खाद्य तेलों के दाम पिछले कई महीनों से लगातार बढ़ रहे हैं, जिसके कारण आम उपभोक्ता की रसोई का खर्च काफी बढ़ गया है। आसमान छू रही महंगाई व रोजमर्रा की वस्तुओं के दामों में वृद्धि ने गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर कर दी है।
जनता को राहत देना सरकार की जिम्मेदारी है, न कि उनकी मुश्किलें बढ़ाना। कांग्रेस हरियाणा के लोगों की बुलंद व प्रचंड आवाज बनकर इस मुद्दे को संसद, विधानसभा व सडक़ तक पूरे जोर-शोर से उठा रही है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं गण्यमान्य लोगों ेसे रूबरू होने के बाद कस्बे में बातचीत करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामचंद्र गुर्जर ने कहा कि भाजपा
की केंद्र और राज्य सरकार आम जनता को परेशान करने का कोई मौका नहीं छोडऩा चाहती है। एक और सरकार दावा कर रही है कि महंगाई कम हो रही है जबकि महंगाई के चलते रसोई का बजट बिगड़ चुका है। उन्होंने कहा कि गरीबों के हितों की बात करने वाली प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा बीपीएल परिवारों के हकों पर डाका डालकर राशन कार्ड काटने
का सिलसिला लगातार जारी रखें हुए है। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब महंगाई पहले ही लोगों की आय की तुलना में तेज गति से बढ़ रही है। बीपीएल परिवार पहले से ही खाद्य, गैस सिलेंडर, दालों और सब्जियों की बढ़ी कीमतों
के कारण परेशान हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामचंद्र गुर्जर ने राज्य सरकार से मांग की है कि बीपीएल परिवारों को के हकों पर डाला डालना बंद करें, महंगाई पर रोक लगाई जाए, जरूरतमंद परिवारों के लिए विशेष महंगाई राहत पैकेज लागू किया जाए

