कैथल, 17 जून ।अवैध शराब तस्करो की धरपकड़ के लिए चलाई जा रही मुहीम तहत थाना सीवन पुलिस द्वारा एक आरोपी को 16 बोतल देसी शराब सहित काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया की थाना सीवन पुलिस के एएसआई अमृतलाल की टीम पंचायती भूमी की बोली के संबध में गांव भूना में मौजुद थी। सहयोगी सुत्रो से पुलिस को एक गुप्त
जानकारी मिली कि गांव भूना निवासी कृष्ण कुमार अपने पशु बाडा में देसी शराब बेच रहा हैं। सूचना विश्वसनीय होने कारण पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त कृष्ण कुमार के पशुबाडा पर दबिश देकर आरोपी कृष्ण को काबू कर लिया गया। जाँच दौरान आरोपी के कब्जे से 16 बोतल देशी शराब बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना सीवन में मामला दर्ज करके पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

