Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलएसपी उपासना ने युवाओं, महिलाओं व आमजन को दिया जागरूकता संदेश

एसपी उपासना ने युवाओं, महिलाओं व आमजन को दिया जागरूकता संदेश

नशा मुक्ति अभियान के तहत गांव हरिगढ़ किंगन में विशेष कार्यक्रम का आयोजन

कैथल, 30 नवंबर । बाबा गोरखनाथ सेवा दल ट्रस्ट, हरिगढ़ किंगन द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत गांव हरिगढ़ किंगन में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कैथल एसपी उपासना ने शिरकत की। इस अवसर पर गांव के गणमान्य व्यक्ति, महिलाएं, युवा व बड़ी संख्या में ग्रामीण, डीएसपी कुलदीप बेनीवाल, एसएचओ गुहला एसआई रेखा, एसएचओ चीका पीएसआई अमन व अन्य पुलिस कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।

ग्रामीणों ने एसपी उपासना का पारंपरिक तरीके से जोरदार स्वागत किया गया। एसपी ने इस आत्मीय स्वागत के लिए सभी ग्रामीणों का धन्यवाद किया। अपने संबोधन में एसपी उपासना ने कहा कि नशा समाज और परिवार के लिए सबसे बड़ा अभिशाप है। नशा न केवल युवाओं के भविष्य को अंधकारमय करता है बल्कि परिवारिक शांति और खुशहाली को भी नष्ट कर देता है। उन्होंने कहा कि नशे की लत एक व्यक्ति तक सीमित नहीं रहती बल्कि उसका असर पूरे परिवार और समाज

पर पड़ता है। एसपी ने युवाओं को नशे से दूर रहने की प्रेरणा देते हुए कहा कि आज का युवा ही कल का भविष्य है। उन्होंने कहा कि युवा अपनी ऊर्जा को नशे जैसी बुराइयों में व्यर्थ न गंवाकर शिक्षा, खेल, रोजगार व समाजसेवा में लगाएं ताकि वे स्वस्थ और सशक्त समाज का निर्माण कर सकें। महिलाओं की भूमिका पर जोर देते हुए एसपी ने कहा कि महिलाएं परिवार की रीढ़ होती हैं। यदि महिलाएं नशा मुक्ति मुहिम में सक्रिय होकर परिवार को जागरूक करें तो समाज

में बड़ा बदलाव संभव है। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें और घर-परिवार को नशे से दूर रखने में विशेष भूमिका निभाएं। एसपी उपासना ने कहा कि जिला पुलिस नशा तस्करों व अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। उन्होंने जानकारी दी कि पिट एनडीपीएस एक्ट (PIT NDPS Act) के

तहत नशा तस्करों को डिटेन किया जा रहा है तथा नशे की कमाई से अर्जित उनकी अवैध संपत्ति को भी जब्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों की जड़ें काटने के लिए जिला पुलिस हर संभव सख्त कदम उठा रही है।

आमजन से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि यदि कहीं भी नशे की गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। उन्होंने आश्वस्त किया कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम और पहचान पूर्ण रूप से गुप्त रखी जाएगी। इस अवसर पर गांववासियों ने भी संकल्प लिया कि वे नशा मुक्ति मुहिम में पुलिस का हरसंभव सहयोग करेंगे और अपने गांव को नशा मुक्त बनाने में अग्रणी भूमिका निभाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments