सीएम सैनी होंगे मुख्य अतिथि 24 दिसंबर को जगतगुरु ब्रह्मानंद प्रदेश स्तरीय जयंती समारोह में
भाजपा नेता ने जगतगुरु ब्रह्मानंद जयंती समारोह को लेकर गांव चुहड़माजरा मंदिर का दौरा किया
ढांड, 2 दिसंबर । हरियाणा भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक गुर्जर ढांड ने आज गांव चुहड़माजरा स्थित जगतगुरु ब्रह्मानंद जी की जन्मस्थली मंदिर का दौरा कर आगामी 24 दिसंबर को होने वाले प्रदेश स्तरीय जयंती समारोह की तैयारियों को लेकर दौरा किया। समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। मंदिर परिसर
पहुंचकर अशोक गुर्जर ने जगतगुरु ब्रह्मानंद जी की प्रतिमा के समक्ष माथा टेककर आशीर्वाद लिया और समस्त मानवता के सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान उन्होंने गांव के गणमान्य लोगों तथा आयोजन समिति के सदस्यों से तैयारियों को लेकर विस्तृत बातचीत की। भाजपा नेता अशोक गुर्जर ने कहा कि जगतगुरु ब्रह्मानंद जी ने सामाजिक कुरीतियों को दूर
करने व समाज में जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनके आदर्श आज भी समाज को दिशा देते हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को महापुरुषों और शहीदों के दिखाए मार्गों पर चलते हुए समाज की उन्नति व प्रगति में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। भाजपा नेता अशोक गुर्जर ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में राज्य सरकार हर
महापुरुष की जयंती को सम्मानपूर्वक मनाकर उनकी शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम किसी भी प्रकार का राजनीतिक आयोजन नहीं, बल्कि गुरु ब्रह्मानंद जी के विचारों और उनके आदर्शों को समाज में बढ़ावा देने के उद्देश्य से रखा गया है। अशोक गुर्जर ने कहा कि गुरु ब्रह्मानंद जी का पूरा जीवन
समाज सेवा और मानव कल्याण को समर्पित रहा। उनकी महान शिक्षाओं को युवापीढ़ी तक पहुंचाने के लिए यह समारोह ऐतिहासिक साबित होगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की उपस्थिति समारोह की गरिमा को और बढ़ाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि आज समाज जिन सकारात्मक परिवर्तनों की ओर अग्रसर है, वह गुरु ब्रह्मानंद जी की प्रेरणादायीशिक्षाओं और
समाजहित के कार्यों की बदौलत है। हम सभी का दायित्व है कि गुरु ब्रह्मानंद जी के दिखाए मार्ग पर चलें और अपने कर्मों से समाज को मजबूत एवं विकसित बनाने में योगदान दें।

