कैथल, 20 दिसंबर । भारतीय मजदूर संघ जिला कैथल कार्यकारिणी ने जिला अध्यक्ष संजीव बाता व जिला मंत्री सुरेंद्र जांगड़ा की अध्यक्षता में भारतीय मजदूर संघ से संबंधित सभी संगठनों के अध्यक्ष व महासचिव के साथ जिला मंत्री सुरेंद्र जांगड़ा के ऑफिस में बैठक की।
बैठक की शुरुआत करते हुए अध्यक्ष द्वारा सभी को बैठक के बिंदुओं से अवगत कराया गया जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के कार्यक्रम और दूसरा सीपीएलओ संघ द्वारा 24 दिसंबर को मुख्यालय स्तर पर रखे गए कार्यक्रम बारे चर्चा हुई। सुरेंद्र जांगड़ा ने बताया कि 24 दिसंबर को सीपीएलओं की मांगों का ज्ञापन डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री के
नाम दिया जाएगा। इसके लिए सभी संगठनों के अध्यक्षों व सचिवों को मार्गदर्शन में शामिल होने हैं। दूसरा सीपीएलओ संघ के जिला सचिव को ज्ञापन, बैनर व झंडे एक दिन पहले ही तैयार करने के लिए कहा गया। इसके साथ साथ सभी संगठनों से निवेदन किया कि हमारे संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर रखे गए कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग दिया
जाए। मीटिंग में जिला कोषाध्यक्ष हुकम सैनी, जिला उपाध्यक्ष निरंजन परिवहन विभाग, जिला उपाध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष भवन निर्माण श्रमिक संघ रजत धीमान, अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष संजीव गुर्जर, कार्यकारी अध्यक्ष दर्शन पुनिया, शुगर मिल कैथल के अध्यक्ष सुरेश शर्मा, परिवहन कर्मचारी संघ कैथल अध्यक्ष अमन जांगड़ा व सीपीएलओ की तरफ से विनोद मोदगिल जिला सचिव शामिल हुए।

