Saturday, December 20, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलमहाराजा शूर सैनी की जयंती पर आयोजित किया हवन एवं भंडारा

महाराजा शूर सैनी की जयंती पर आयोजित किया हवन एवं भंडारा

कैथल, 20 दिसंबर। महाराजा शूर सैनी की जयंती के अवसर पर महाराजा शूर सैनी सेवा समिति द्वारा गांधी नगर एवं ऋषि नगर में आयोजित 12वें हवन एवं भंडारे कार्यक्रम तथा चंदाना गेट में आयोजित हवन में भाजपा कैथल जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी ने सहभागिता की। उन्होंने महाराजा शूर सैनी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा एवं सम्मान के साथ उन्हें नमन

किया। ज्योति सैनी ने कहा कि महाराजा शूर सैनी भारतीय इतिहास के ऐसे महान शासक रहे हैं जिनका संपूर्ण जीवन सेवा, न्याय, सुशासन और समाज उत्थान को समर्पित रहा। उनके द्वारा स्थापित न्यायपूर्ण शासन व्यवस्था और समाज को जोडऩे वाली विचारधारा आज भी प्रासंगिक है और वर्तमान पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि महाराजा शूर सैनी

ने अपने कर्मों से समाज को समानता, भाईचारे और सामाजिक समरसता का मार्ग दिखाया। उनके आदर्श हमें यह सिखाते हैं कि समाज का सर्वांगीण विकास तभी संभव है जब हम सेवा, त्याग और न्याय को अपने जीवन का आधार बनाएं। इस अवसर पर रामजी सैनी, सैनी शिक्षा समिति प्रधान सी बी सैनी, जग्गा सैनी, वीरभान सैनी, स्वरूप सिंह सैनी, मोहन लाल

सैनी, राजेश सैनी, बलबीर पटवारी, हुकम चंद, जगरूप सैनी, संजीव कुमार, नगर पार्षद निरंजन सैनी, लक्ष्मण सैनी, रिंकू सैनी, संदीप सैनी, शशि सैनी सहित सैनी समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति, वरिष्ठजन, युवा साथी एवं मातृशक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments