Saturday, December 20, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलजगतगुरु ब्रह्मानंद जयंती की तैयारियां जोरों पर

जगतगुरु ब्रह्मानंद जयंती की तैयारियां जोरों पर

कैथल, 20 दिसंबर । हरियाणा सरकार द्वारा 23 दिसंबर को गांव चुहड़ माजरा में जगतगुरु स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती जी की जयंती राज्य स्तर पर बड़ी धूमधाम से मनाई जाएगी। इस भव्य समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारियों जोरों से चल रही हैं। विभिन्न विभागों के अधिकारी

अपने अपने स्तर के कार्यो को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। शनिवार को हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने विधायक सतपाल जांबा, डीसी अपराजिता, एसपी उपासना, सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की अतिरिक्त निदेशक वर्षा खंगवाल, भाजपा नेता अशोक गुर्जर के साथ कार्यक्रम स्थल का दौरा किया और चल रही तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण

किया। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष ने स्वामी ब्रह्मानंद मंदिर परिसर में प्रशासनिक अधिकारियों व समाज के प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोजन में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए, इसके लिए गंभीरता से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाए। बैठक में मुख्य रूप से हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक

मुख्यमंत्री के रूट, सुरक्षा प्रबंध और सडक़ों के दुरुस्तीकरण पर चर्चा की गई। वीआईपी प्रवेश द्वार, बैठने की व्यवस्था, मुख्य मंच, संत-महात्माओं के लिए अलग मंच और सांस्कृतिक स्टेज की रूपरेखा तैयार की गई। आमजन के लिए अलग सेक्टर, प्रेस गैलरी, पेयजल, लाइट और मोबाइल शौचालय की व्यवस्था के निर्देश दिए गए। कल्याण ने कहा कि जगतगुरु ब्रह्मानंद जी की जयंती को लेकर पूरे समाज में भारी उत्साह है। सभी हलकों में बैठकें की जा चुकी हैं और लोग बड़ी

संख्या में इस समागम का हिस्सा बनेंगे। इस अवसर पर पशु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष धर्मवीर मिर्जापुर, शहीद स्मारक के निदेशक कुलदीप सैनी, पूर्व संसदीय सचिव सुल्तान जड़ौला, मक्खन सिंह, कली राम पटवारी, रोड महासभा के प्रधान बलकार सिंह, संजीवानंद महाराज, साध्वी दर्शना देवी, सरपंच प्रतिनिधि कुलदीप सिंह, विभिन्न विभागों से जुड़े अधिकारियों सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments